Last Updated:January 18, 2025, 09:57 IST
vaishno devi snowfall: माता वैष्णो देवी का दर्शन करने जा रहे भक्तों के लिए इससे बेहतर खुशखबरी क्या होगी. एक तो आसानी से माता के दर्शन होंगे. और ऊपर से शानदार बर्फबारी का मजा भी मिलेगा. जी हां, वैष्णो देवी भवन और आसपास में खूब...और पढ़ें
मां वैष्णो देवी भवन और भैरो घाटी में हुई ताजा बर्फबारी
vaishno devi snowfall: अभी उत्तर भारत में सर्दी का मौसम है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड हो या हिमाचल या फिर जम्मू-कश्मीर हर जगह सफेद चादर बिछ चुकी है. बहुत से लोग बर्फबारी का मजा लेने पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. कोई हिमाचल जा रहा है तो कोई उत्तराखंड. कुछ लोग जम्मू-कश्मीर का रुख कर रहे हैं. अगर आप जम्मू-कश्मीर जाने की सोच रहे हैं तो यह बेस्ट मौसम है. इसमें भी अगर आप माता वैष्णो देवी का दर्शन करना चाहते हैं तो और क्या ही कहना. जी हां, वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. आप को माता के दर्शन तो होंगे ही, खूबसूरत नजारे भी दिखेंगे. कुदरत ने मां का सफेद चादर से श्रृंगार किया है.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में खूब बर्फबारी हुई है. मां वैष्णो देवी भवन और भैरो घाटी में हुई ताजा बर्फबारी से त्रिकूट पर्वत पूरी तरह सफेद हो गया है. देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की खुशी दोगुना हो चुकी है. एक तरफ प्राचीन गुफा के कपाट खुल चुके हैं. दूसरी तरफ ताजा बर्फबारी शुरू होने से भक्तजन बेहद खुश नजर आ रहे हैं. भवन और भैरो घाटी मंदिर में श्रद्धालु दर्शन और बर्फ दोनों से आनंदित हो रहे हैं. उन्हें वैष्णो देवी में दोहरी खुशी मिल रही है. एक तो माता के अनोखे रूप का दर्शन हो रहा है. दूसरा बर्फ का भी मजा ले रहे हैं.
वैष्णो देवी के लिए ले जाए गर्म कपड़े
हालांकि, इस बर्फबारी की वजह से वैष्णो देवी भवन और आस-पास के इलाके में ठंड बढ़ गई है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. अगर आप अभी जा रहे हैं तो अच्छे से तैयारी कर लें. ठंड के कपड़े बैग में भर लें. जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने यहां अगले तीन दिनों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
कश्मीर में बर्फ ही बर्फ
उधर कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ-साथ घाटी के कुछ मैदानी इलाकों में भी बृहस्पतिवार को बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी के बाद कश्मीर में शीतलहर और तेज हो गई और अधिकतर स्थानों पर रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज की गई. श्रीनगर में बृहस्पतिवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि एक रात पहले यह शून्य से ढाई डिग्री सेल्सियस नीचे था. ‘स्कीइंग’ के लिए प्रसिद्ध उत्तरी कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
तापमान में लगातार गिरावट
दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविरों में से एक पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 11.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात यहां तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे था. काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे, पंपोर शहर के कोनीबल में शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे, कुपवाड़ा में शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे और कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. (इनपुट भाषा से भी)
Location :
Jammu and Kashmir
First Published :
January 18, 2025, 09:57 IST