Last Updated:January 18, 2025, 11:04 IST
Saif Ali Khan Attack: लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान का इलाज चल रहा है. उनकी एक सर्जरी हो चुकी है. बॉलीवुड स्टार के इलाज में अबतक करीब 36 लाख रुपये का खर्च आ चुका है. लीलावती अस्पताल ने उनका हैल्थ अपडेट जारी किया.
सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं. (File Photo)
हाइलाइट्स
सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमला किया गया.आधी रात को बॉलीवड स्टार पर मुंबई में यह हमला हुआ.सैफ अली खान के इलाज में करीब 35 लाख का खर्च आया है.Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान का इलाज इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है. मुंबई पुलिस सैफ के हमलावरों की तलाश में जुटी है. इसी बीच यह जानकारी सामने आ रही है कि बॉलीवुड स्टार के इलाज में अबतक करीब 36 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. यह जानकारी सोशल पर वायरल हो रहे सैफ के कैशलेस इंश्योरेंस से जुड़े कागजात के जरिए सामने आई. बताया गया कि अबतक इलाज का कुल खर्च 35,98,700 रुपये है, जिसमें से 25 लाख रुपये की रकम बीमा कंपनी जारी कर चुकी है.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि उन्हें दो से तीन दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. 54 वर्षीय अभिनेता को गुरुवार सुबह बांद्रा स्थित उनके घर में हुए हमले में कई बार चाकू मारा गया, जिसमें उनकी गर्दन और रीढ़ के पास गंभीर चोटें आईं. जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी इमरजेंसी में सर्जरी करवाई गई.
कबतक होगी सैफ की अस्पताल से छुट्टी?
डॉक्टरों ने बताया कि सैफ अली खान को आईसीयू से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. वह चल-फिर रहे हैं और सामान्य खाना भी खा रहे हैं. डॉक्टरों ने कहा कि खान को दो से तीन दिनों में छुट्टी मिलने की उम्मीद है. लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने शुक्रवार को कहा, “हम उनकी प्रोग्रेस पर नजर रख रहे हैं और वह हमारी उम्मीदों के अनुसार बहुत अच्छा कर रहे हैं. हमने उन्हें बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी है और अगर वह अच्छा महसूस करते हैं तो दो से तीन दिनों में हम उन्हें छुट्टी दे देंगे.” डांगे ने कहा कि खान को तीन चोटें आई थीं, दो हाथ पर और एक गर्दन के दाहिने हिस्से पर. सबसे गंभीर चोट पीठ में थी. यह चोट रीढ़ की हड्डी में थी.
First Published :
January 18, 2025, 11:04 IST
सैफ अली खान के इलाज में आया कितना खर्च? होश उड़ा देगा लीलावती इलाज का बिल