Last Updated:January 18, 2025, 08:26 IST
Shimla News: हिमाचल प्रदेश के शिमला में आईजीएमसी अस्पताल के कैंसर मरीज की इंजेक्शन ना मिलने से मौत हो गई. मरीज हिमकेयर कार्ड से पंजीकृत था, लेकिन इंजेक्शन नहीं दिया गया.
कैंसर मरीज देवराज की बेटी आई सामने.
शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला में आईजीएमसी अस्पताल में एक कैंसर मरीज देवराज को इंजेक्शन ना देने पर सवाल उठे हैं. हिमकेयर योजना में पंजीकृत कैंसर मरीज की बाद में मौत हो गई थी और अब पेशेंट की बेटी सामने आई है. शुक्रवार को मीडिया में खबर लगने के बाद मामले ने तूल पकड़ा. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर सवाल उठाए. बाद में शाम को कैंसर मरीज की बेटी ने एक वीडियो जारी किया और पूरा कहानी बताई.
वीडियो में जान्हवी शर्मा कहती हैं कि वह 21 साल हैं और मेरे पापा 1 साल से कैंसर पेशेंट थे. उनका इलाज एजेंसी शिमला से हिमकेयर कार्ड के अंडर हो रहा था. हमें 11 नवंबर को आईएमसी बुलाया गया था. मेरे फादर की कीमोथेरेपी के लिए हम लोग जब आईएमसी गए तो हमें वहाँ पर बोला गया कि आपको अभी इन्जेक्शन नहीं मिलेगा. क्योंकि अवेलेबल ही नहीं है. कहा गया कि हिमकेयर कार्ड वालो ने पेमेंट नहीं की है और ऐसे में इन्जेक्शन आपको नहीं दे सकते.
उन्होंने हमें पूरे महीने ऐसे ही घुमाया. 2 दिन में आना…2 दिन में आना..ये बोलते रहे. ऐसे करते-करते पूरा महीना ही हो गया और 3 दिसंबर को मेरे पापा एक्सपाइर हो गए. वो लगभग 3 दिन पहले हमें कह रहे थे कि अगर आपको इतनी ही इमरजेंसी है तो आप इन्जेक्शन अपने पैसों से ले लो. इंजेक्शन लगभग 50,000 रुपये के आसपास था और हमारी आर्थिक स्थिति इतनी ठीक नहीं थी कि हम इतना महंगा इन्जेक्शन अफ़ॉर्ड कर पाएं.
पापा के अलावा कोई नहीं था अर्निंग वाला
बेटी ने बताया कि इंजेक्शन के लिए हमने जब तक पैसे इकट्ठे किए, तब तक मेरे पापा एक्सपाइर हो चुके थे. मेरी फैमिली में मेरे पापा के अलावा और कोई भी अर्निंग करने वाला नहीं था. मैं और मेरा छोटा भाई है और हमारी स्टडी ही चल रही है. मेरे पिताजी के अलावा हमारे घर में और इन्कम का सोर्स कोई भी नहीं था. हमें आज अब इतनी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. हम बहुत परेशान हो चुके हैं. मैं बस यही चाहती हूँ कि जिसकी भी गलती है उसके खिलाफ़ कार्रवाई की जाए. मैंने जब सीएम हेल्प लाइन में फ़ोन किया और ये कंप्लेंट डाली कि मेरे पिता जी के लिए इंजेक्शन अवेलेबल नहीं हो रहा है. हमने हिमकेयर कार्ड का पूरा प्रीमियम लिया था और जब उसे अक्टिवेट करते हैं तो उन्होंने हमें पैकेज भी पूरा दिया था, तो फिर हमें इन्जेक्शन क्यों नहीं मिला?
हम कुछ देर में फ़ोन करते हैं, सीएम हेल्पलाइन का जवाब
सीएम हेल्पलाइन से मुझे बोला गया कि हम कुछ देर में फ़ोन करते हैं और जब उन्होंने कुछ देर में फ़ोन किया तो वो कहते हैं कि ये हमारे अंडर आता ही नहीं है. अगर आप डॉक्टर्स के खिलाफ कंप्लेंट करना चाहते हैं तो हम तभी कुछ कार्यवाही कर सकते हैं. जान्ह्वी कहती हैं कि डॉक्टर्स कि कोई गलती ही नहीं थी. इंजेक्शन ना मिलने की वजह से मेरे पिताजी को ज्यादा प्रॉब्लम आई और वो एक्सपाइर हो गए. अब सीएम हेल्प लाइन नंबर पर वो एक्सेप्ट ही नहीं कर रहे थे. मैं बस यही चाहती हूँ कि इसमें जिसकी भी गलती है, उसके ऊपर अक्शॅन लिया.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 08:22 IST