Last Updated:January 18, 2025, 07:48 IST
हरियाणा के पानीपत में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से पड़ोसी की कार में आग लगवा दी. किशोरी को पड़ोसी के कार खरीदने से जलन होने लगी थी.
हरियाणा के पानीपत में युवक ने अपनी प्रेमिका के कहने पर कार फूंक डाली.
पानीपत. हरियाणा के पानीपत में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर उसके पड़ोसी की कार में आग लगा दी. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि पड़ोसी ने एक साल में तीन कारें खरीदी थीं, जिससे नाबालिग लड़की को जलन होने लगी. इसी वजह से उसने अपने बॉयफ्रेंड से कार में आग लगाने को कहा.
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो युवक भागते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस को पता चला है कि ये दोनों युवक रिंकू और हिमांशु सौंधापुर गांव के रहने वाले हैं. पीड़ित ने घटना के चार दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, पीड़ित ने गर्लफ्रेंड के कहने पर बॉयफ्रेंड द्वारा कार में आग लगाने की बात पुलिस को नहीं बताई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि रात के समय दो युवक एक बाइक पर आते हैं. एक युवक के हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल है. बाइक को घर के पास खड़ा करने के बाद एक युवक पेट्रोल वाली बोतल लेकर कार की तरफ बढ़ता है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक कार पर पेट्रोल छिड़कता है और फिर आग लगा देता है. आग लगाते ही दोनों युवक बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो जाते हैं. कुछ ही पलों में कार जलने लगती है.
सीसीटीवी फुटेज से ही दोनों की पहचान हो गई. फुटेज में दिख रहा है कि दोनों ने वारदात से पहले आस-पास का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि कोई देख न रहा हो. पूरी वारदात कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई.
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी गई शिकायत में सांई कॉलोनी, सौंधापुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर गुलफाम ने बताया कि 11 जनवरी की रात करीब 9 बजे उसने अपनी कार गली में खड़ी की थी. रात करीब 11:55 बजे उसे गाड़ी का शीशा टूटने की आवाज सुनाई दी. जब उसने खिड़की से बाहर झांका तो उसकी कार जल रही थी और दो युवक वहां से भाग रहे थे. हालांकि उस समय उसे किसी पर शक नहीं था. 16 जनवरी को सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सौंधापुर के रहने वाले रिंकू को पेट्रोल की बोतल के साथ और उसके साथी हिमांशु को पहचाना गया.
Location :
Panipat,Panipat,Haryana
First Published :
January 18, 2025, 06:57 IST