हरियाणा: 370 भ्रष्ट पटवारियों की सूची लीक, इस जिले में सबसे ज्यादा रिश्वतखोर

3 hours ago

Last Updated:January 18, 2025, 07:45 IST

हरियाणा में 370 भ्रष्ट पटवारियों की सूची वायरल हुई है. सबसे ज्यादा भ्रष्ट पटवारी कैथल में है. राजस्व एवं आपदा विभाग ने सभी डीसी को 15 दिन के अंदर कार्रवाई करने बारे में अब पत्र लिखा है.

 370 भ्रष्ट पटवारियों की सूची लीक, इस जिले में सबसे ज्यादा रिश्वतखोर

हरियाणा सरकार की गोपनीय रिपोर्ट लीक हो गई.

कैथल. हरियाणा में राजस्व एवं आपदा विभाग के भ्रष्टाचारी 370 पटवारियों की सूची लीक हो गई. अब इस मामले में हड़कंप मच गया है. इन पर भ्रष्टाचार और निजी सहायक रखने के गंभीर आरोप हैं. सूची के अनुसार, कैथल जिले के 46 पटवारियों का नाम शामिल है, जिनमें से 7 ने निजी सहायक भी रखे हुए हैं. आरोप है कि ये पटवारी लोगों के काम के बदले रिश्वत लेते हैं और प्राइवेट सहायक के माध्यम से काम करवाते हैं. इन निजी सहायकों को बिना किसी आधिकारिक अनुमति के रखा गया है, जिससे सरकारी प्रक्रिया में अनियमितताएं बढ़ रही हैं.

राजस्व विभाग ने संबंधित जिलों के उपायुक्तों (डीसी) को निर्देश दिया है कि वे 15 दिनों के अंदर इन पटवारियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई करें. विभाग ने यह भी साफ किया है कि दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कैथल जिले में सबसे ज्यादा 46 पटवारी इस सूची में शामिल हैं. इनमें से 7 ने अपने निजी सहायक रखे हुए हैं, जो जनता से संपर्क कर रिश्वत के जरिए काम करवाते हैं. इन पटवारियों के खिलाफ जनता की शिकायतें लगातार बढ़ रही थीं. कई बार यह सामने आया कि जमीन संबंधित काम, नामांतरण, और रिकॉर्ड की नकल देने जैसे कार्यों के बदले मोटी रकम वसूली जाती है.

हरियाणा में पटवारियों की लिस्ट वायरल हुई है.

डीआरओ कैथल चंद्रमोहन ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने साफ किया है कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस कार्रवाई से प्रदेश में ईमानदार प्रशासनिक व्यवस्था लागू करने की कोशिश की जा रही है. उधर, इस सूची के वायरल होने और कार्रवाई की खबर से पटवारी वर्ग में हड़कंप मच गया है. जनता को उम्मीद है कि सरकार की यह सख्त कार्रवाई पारदर्शिता और न्याय की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.

रिश्वत लेते थे और सहायक रखे थे

लिस्ट में 370 भ्रष्ट पटवारियों में से 170 पटवारी ऐसे भी हैं, जिन्होंने खुद के पैसोम पर नौकरी पर लोगों को रखा था. लेटर में सहायकों के नाम और पते भी बताए गए हैं. कैथल के बाद दूसरे नंबर पर सोनीपत में 41 पटवारी भ्रष्ट हैं और 15 ने निजी सहायक रखे थे. तीसरे नंबर पर महेंद्रगढ़ है, जहां 36 पटवारी भ्रष्टाचारी पाए गए हैं और 20 ने निजी सहायक नौकरी पर रखे थे.

Location :

Kaithal,Kaithal,Haryana

First Published :

January 18, 2025, 07:45 IST

homeharyana

हरियाणा: 370 भ्रष्ट पटवारियों की सूची लीक, इस जिले में सबसे ज्यादा रिश्वतखोर

Read Full Article at Source