हे...भगवान ऐसा पति किसी को ना दे, 13 साल से 'मौत' की तरह मंडरा रहा सिर पर

2 hours ago

Last Updated:January 18, 2025, 07:15 IST

Alwar News : अलवर में एक पति की क्रूरता सामने आई है. इस पति ने पहले अपनी पत्नी को उसके टुकड़े-टुकडे़ कर देने की धमकी दी. फिर पर उस पर कातिलाना हमला कर दिया. पीड़िता 13 साल से क्रूर पति के साथ नारकीय जीवन जीने...और पढ़ें

हे...भगवान ऐसा पति किसी को ना दे, 13 साल से 'मौत' की तरह मंडरा रहा सिर पर

अस्पताल में भर्ती पति की क्रूरता का शिकार हुई पीड़िता.

नितिन शर्मा.

अलवर. अलवर के उद्योग नगर थाना इलाके के गांव पथवाड़ा का बास में एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. उसे गंभीर हालत में अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. इससे पहले पीड़िता जानकारी के अभाव में लहूलुहान हालत में कई थानों के चक्कर लगाती रही लेकिन किसी ने उसकी गुहार नहीं सुनी. आखिरकार उद्योग नगर थाने ने उसकी शिकायत सुनी और उसके पति के खिलाफ केस दर्ज किया.

जानकारी के अनुसार साड़ोली निवासी अनीता जाटव जब 4 वर्ष की थी तो उसके माता-पिता का देहांत हो गया. उसके बाद मदनपुरी निवासी बुआ ने अनीता और उसके भाई का पालन पोषण किया, दोनों की शादी करवाई. अनीता का विवाह साल 2010 में उद्योग नगर थाना इलाके के पथवाड़ा का बास निवासी राजेश जाटव के साथ हुआ था. शादी के एक साल बाद ही राजेश ने अनीता के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.

टुकड़े-टुकड़े कर देने की दी धमकी
वह उसे बेलदारी करने के लिए अपने साथ ले जाता था. चार दिन पहले राजेश ने अचानक उसके सिर पर किसी भारी भरकम चीज से जानलेवा हमला कर दिया. इससे पहले उसने पत्नी को धमकी दी कि वह उसके टुकड़े-टुकड़े करके शहर में फेंक देगा. इससे पीड़िता पहले से ही पति से डरी हुई थी. बाद में पति ने उस पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह से खौफ में ला दिया.

पीड़िता के हैं तीन बच्चे
अनीता के तीन बच्चे हैं. उनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल है. फिलहाल बेटा पिता के पास है जबकि दोनों बेटियों अनीता के साथ हैं. बेटियां अस्पताल में उसकी देखभाल में जुटी है. पुलिस ने पीड़िता के बयान ले लिए हैं. वारदात के बाद से आरोपी अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Location :

Alwar,Alwar,Rajasthan

First Published :

January 18, 2025, 07:15 IST

homerajasthan

हे...भगवान ऐसा पति किसी को ना दे, 13 साल से 'मौत' की तरह मंडरा रहा सिर पर

Read Full Article at Source