अमेरिका बना रहा ऐसा प्लान, पीते-पीते खुद सिगरेट पीना छोड़ देंगे लोग

7 hours ago

America News: दुनिया भर में सिगरेट के काफी ज्यादा शौकीन लोग हैं. सड़क पर चलते हुए, चाय की दुकानों पर अक्सर लोगों को रिगरेट पीते हुआ देखा जाता है. सिगरेट को छोड़ने को लेकर अमेरिका एक ऐसी योजना बना रहा है. जिससे सिगरेट पीने वाले लोग धीरे-धीरे खुद इसको छोड़ दें. यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन यानि FDA ने एक नियम का प्रस्ताव दिया है जिसे अगर मंजूरी दे दी जाती है तो अमेरिका में ध्रमूपान करने वाले लोगों की संख्या में भारी गिरावट आ जाएगी. 

एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में हर साल सिगरेट की वजह से 80 लाख लोगों की मौत हो जाती है, यानि हर घंटे 936 लोग जो सिगरेट पीते हैं या ऐसे लोगों के संपर्क में रहते हैं उनकी जिंदगी खत्म हो जाती है. कैंसर से लेकर कई गंभीर बीमारी की वजह सिगरेट हैं. ये सारी बातें आप जानते हैं, सरकार भी जानती है लेकिन सिगरेट का इस्तेमाल कम नहीं हो रहा है, बल्कि बढ़ रही रहा है. 

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन यानि FDA ने एक नियम का प्रस्ताव दिया है जिसे अगर मंजूरी दे दी जाती है तो अमेरिका में ध्रमूपान करने वाले लोगों की संख्या में भारी गिरावट आ जाएगी. बता दें कि इस योजना के तहत FDA सिगरेट में निकोटिन की मात्रा कम करने वाली है.  FDA की रिपोर्ट के मुताबिक निकोटिन की मात्रा कम होने से करीब 13 लाख लोगों को एक साल में सिगरेट छोड़ने में मदद मिलेगी.  इसके अलावा कहा जा रहा है कि 48 लाख लोग कभी भी सिगरेट नहीं पिएंगे. अमेरिका में सिगरेट की वजह से हर साल करीब 5 लाख लोगों की मौत हो जाती है, इसको देखते हुए ही FDA ने पहली बार 2018 मे इस योजना पर काम करना शुरू किया था. अब इस योजना को जल्द अमेरिका में लागू किया जा सकता है. 

Read Full Article at Source