Last Updated:January 17, 2025, 18:57 IST
Bihar Teacher Bharti: बिहार में 80 हजार शिक्षकों के पदों पर जल्द बहाली की जाने वाली है. यह घोषणा बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी है. इन पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.
Bihar Teacher Bharti 2025: बिहार में शिक्षकों के पदों पर बंपर बहाली होने वाली है.
Bihar Teacher Bharti: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 80 हजार शिक्षकों की बहाली की घोषणा की है. इसके लिए नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. उन्होंने इसके बारे में एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है. सम्राट चौधरी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें, क्योंकि एनडीए सरकार राज्य में रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
यह पहल राज्य के शिक्षा क्षेत्र को मजबूती देने के साथ-साथ युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है.
First Published :
January 17, 2025, 18:57 IST