सैफ अली खान पर हमले में अंडरवर्ल्‍ड का कौन सा गैंग शामिल? मंत्री ने किया साफ

8 hours ago

Last Updated:January 17, 2025, 23:33 IST

Saif Ali Khan Knife Attack: पॉपुलर एक्‍टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमला करने के मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं. महाराष्‍ट्र के गृह राज्‍य मंत्री योगेश कदम ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है.

सैफ अली खान पर हमले में अंडरवर्ल्‍ड का कौन सा गैंग शामिल? मंत्री ने किया साफ

सैफ अली खान पर किस मोटिव के साथ हमला किया गया था, इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं.

पुणे/मुंबई. बॉलीवुड एक्‍टर सैफ अली खान पर हमले की घटना से पूरा देश स्‍तब्‍ध है. हर कोई जानना चाहता है कि उनके चहेते एक्‍टर पर हमला किसने और क्‍यों किया? उनपर किस मोटिव के साथ हमला किया गया? ऐसे कई सवाल हैं, जिनका स्‍पष्‍ट जवाब अभी तक नहीं मिल सका है. लोगों के मन में उठ रहे सवाल और देश की आर्थिक राजधानी में कानून-व्‍यवस्‍था की हालत पर महाराष्‍ट्र के गृह राज्‍य मंत्री योगेश कदम ने जवाब दिया है. सैफ अली खान पर अंडरवर्ल्‍ड के किसी गैंग ने तो हमला नहीं कराया, मंत्री ने इस सवाल का भी जवाब दिया है. दूसरी तरफ, हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस ने संदिग्‍ध को गिरफ्तार किया और बाद में उसे छोड़ दिया.

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं है, यह बात महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने शुक्रवार को कही. कदम ने पुणे में बताया कि हमले के सिलसिले में हिरासत में लिया गया संदिग्ध (जो बाद में रिहा कर दिया गया) किसी गैंग का हिस्सा नहीं है. इस हमले को किसी गैंग ने अंजाम नहीं दिया है. मंत्री योगेश कदम ने बताया कि अभिनेता पर हमले का एकमात्र मकसद चोरी था.

पुलिस ने हमले के सिलसिले में एक बढ़ई को पकड़ा था, क्योंकि वह सैफ अली खान के घर में घुसने वाले आरोपी के जैसा दिखता था. उसे पूछताछ के लिए शुक्रवार सुबह बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया, लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट किया कि उस व्यक्ति का एक्‍टर पर हमले से कोई संबंध नहीं है और अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. मंत्री ने कहा, ‘सैफ अली खान ने अब तक पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है कि उन्हें कोई खतरा है. उन्होंने कोई सुरक्षा कवर नहीं मांगा है, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं, तो हम उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे.’

महाराष्‍ट्र के मंत्री से जब पूछा गया कि क्या इस घटना के बाद अभिनेता को सुरक्षा प्रदान की जाएगी, तो कदम ने कहा कि अगर सैफ अली खान को लगता है कि उनकी जान को खतरा है, तो वे सुरक्षा की मांग कर सकते हैं. उन्‍होंने आगे कहा, ‘पुलिस प्रशासन समीक्षा के बाद उचित निर्णय लेगा. एक पुलिस समिति है जो सुरक्षा की मांग करने वाले आवेदनों की समीक्षा करती है. यह व्यक्ति को खतरे की गंभीरता के आधार पर प्रदान की जाती है.’

सैफ अली खान (54) को गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित 12वीं मंजिल के फ्लैट में हमलावर ने बार-बार चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में सर्जरी करानी पड़ी. डॉक्टरों ने शुक्रवार को कहा कि वह बहुत अच्छा रिस्‍पांस कर रहे हैं और दो से तीन दिनों में उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है. हमले में किसी आपराधिक गैंग की संभावित संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर मंत्री कदम ने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसा कोई कोण नहीं पाया गया है. अब तक, घटना के पीछे चोरी ही एकमात्र मकसद लगता है.

Location :

Pune,Maharashtra

First Published :

January 17, 2025, 23:33 IST

homenation

सैफ अली खान पर हमले में अंडरवर्ल्‍ड का कौन सा गैंग शामिल? मंत्री ने किया साफ

Read Full Article at Source