Last Updated:January 17, 2025, 18:47 IST
XAT Result 2025 Declared: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा के लिए जो कोई भी शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक xatonline.in के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
XAT Result 2025 Declared: रिजल्ट जारी हो गया है.
XAT Result 2025 Declared: XLRI जमशेदपुर ने Xavier Aptitude Test (XAT) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा 5 जनवरी 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cdn3.digialm.com/EForms के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. XAT स्कोर का उपयोग विभिन्न एसोसिएट संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया के लिए किया जाता है. उम्मीदवारों का डेटाबेस उनकी XAT आईडी, जन्म तिथि, पता, ईमेल आईडी और स्कोर के साथ साझा किया जाएगा. इससे एसोसिएट संस्थान उम्मीदवारों से सीधा संवाद स्थापित कर सकेंगे और अपनी चयन प्रक्रिया को सुविधाजनक बना पाएंगे.
XAT Result 2025 ऐसे करें चेक
XAT की आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘स्कोरकार्ड’ लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन पेज पर अपनी XAT आईडी और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें.
अपनी स्कोरकार्ड को देखें और डाउनलोड करें.
XAT 2025 में भाग लेने वाले प्रमुख संस्थान
XAT स्कोर को कई प्रमुख संस्थानों द्वारा मान्यता दी जाती है. इनमें शामिल हैं.
XLRI, जमशेदपुर
XISS, रांची
सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी, कोलकाता
XIME, बेंगलुरु
XIMR, मुंबई
XIM, भुवनेश्वर
XIDAS, जबलपुर
लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, चेन्नई
इसके अलावा उम्मीदवार XAT 2025 के रिजल्टों और एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
CBSE Board का स्कूलों को निर्देश, इस दिन तक सर्वर पर अपलोड करें मार्क्स, ये होंगे फाइनल अंक
JNU, DU नहीं यहां से हैं ग्रेजुएट, PNB में बनें मैनेजमेंट ट्रेनी, अब इस बैंक की मिली कमान
First Published :
January 17, 2025, 18:47 IST