भारतीय जमकर खरीद रहे सोने के गहने! आयात और निर्यात के आंकड़ों से तस्‍वीर साफ

14 hours ago

Last Updated:January 17, 2025, 18:42 IST

Gold Export-Import : देश में एक तरफ तो सोने का आयात लगातार बढ़ता जा रहा है और दूसरी ओर इसके निर्यात में गिरावट आ रही है. आयात के आंकड़े 2024 में इतने ज्‍यादा थे कि सरकार इसे घटाकर दोबारा पेश करना पड़ा.

भारतीय जमकर खरीद रहे सोने के गहने! आयात और निर्यात के आंकड़ों से तस्‍वीर साफ

भारत में सोने का आयात बढ़ रहा जबकि निर्यात घटता जा रहा है.

नई दिल्‍ली. ऐसा लगता है कि भारतीय पिछले कुछ समय से जमकर सोने और चांदी के गहनों की खरीदारी कर रहे हैं. कम से कम आयात और निर्यात के आंकड़े देखकर तो यही लगता है. यह आंकड़े बताते हैं कि देश में सोने का आयात जमकर हो रहा है, लेकिन निर्यात के मामले में इसमें लगातार गिरावट आ रही है. इससे साफ जाहिर होता है क‍ि देश में आने वाला सोना यहीं खरीदकर इस्‍तेमाल कर लिया जाता है.

उद्योग के शीर्ष निकाय रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने शुक्रवार को बताया कि वैश्विक स्तर पर तनाव और चीन में मांग में कमी के कारण दिसंबर 2024 में रत्न एवं आभूषण का कुल निर्यात सालाना आधार पर 10.29 प्रतिशत घटकर 196.79 करोड़ डॉलर (16,719.460 करोड़ रुपये) रहा. दिसंबर 2023 में रत्न एवं आभूषण निर्यात 2,19.38 करोड़ अमेरिकी डॉलर (18,269.7 करोड़ रुपये) रहा था.

क्‍यों घट रहा निर्यात
जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह ने बताया कि वैश्विक स्तर पर जारी तनाव से मांग प्रभावित हो रही है. चीन सहित प्रमुख निर्यात गंतव्यों में मांग में कमी से भी निर्यात प्रभावित हुआ है. दिसंबर में तराशे एवं पॉलिश किए गए हीरों (सीपीडी) का कुल निर्यात 10.36 प्रतिशत घटकर 77.31 करोड़ अमेरिकी डॉलर (6,569.7 करोड़ रुपये) रहा, जबकि 2023 की इसी अवधि में यह 86.248 करोड़ डॉलर (7,182.53 करोड़ रुपये) था.

प्रयोगशाला में बने हीरों की डिमांड भी घटी
जीजेईपीसी के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, पॉलिश किए गए प्रयोगशाली में बनाए गए हीरों का निर्यात सालाना आधार पर 8.351 करोड़ डॉलर (695.48 करोड़ रुपये) के मुकाबले 5.48 प्रतिशत घटकर 7.893 करोड़ डॉलर (670.77 करोड़ रुपये) रह गया है. सोने के आभूषणों का कुल निर्यात भी दिसंबर 2024 में 3.56 प्रतिशत घटकर 86.803 करोड़ अमेरिकी डॉलर (7,374.41 करोड़ रुपये) रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 90.011 करोड़ डॉलर (7,496.27 करोड़ रुपये) था.

कितना रहा आयात
अगर देश में सोने के आयात के आंकड़े देखें तो साफ पता चलता है कि निर्यात के मुकाबले इसमें काफी ज्‍यादा उछाल है. भारत में साल 2023-24 में सोने का आयात 45.54 अरब डॉलर रहा था. यह पिछले साल के मुकाबले 30% ज़्यादा था. वहीं, नवंबर 2023 में सोने का आयात 14.86 अरब डॉलर रहा था, जो चार गुना ज्‍यादा था. साल 2024 के आंकड़े देखें तो सोने का आयात 14.8 अरब डॉलर बताया गया था, जिसे सरकार ने बाद में कम करके 9.8 अरब डॉलर कर दिया. इससे पता चलता है कि सोना खरीदने की तुलना में इसका निर्यात काफी कम हो गया है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 17, 2025, 18:42 IST

homebusiness

भारतीय जमकर खरीद रहे सोने के गहने! आयात और निर्यात के आंकड़ों से तस्‍वीर साफ

Read Full Article at Source