दिल्लीवालों सावधान! कोहरे से दिन हुआ रात, IMD का अलर्ट, इधर बारिश का कोहराम

2 hours ago

Last Updated:January 18, 2025, 06:18 IST

Weather Update: पूरे उत्तर भारत में ठंड से लोगों का हाल खराब है. लोग अलाव पर दिन गुजारने को मजबूर हैं. पूरा इलाका कोहरे की चादर में लिपटा है. मौसम विभाग ने आज एक फ्रेश पश्चिमी विश्व का पूर्वानुमान जताया है, जिसका सीधा असर उत्तर...और पढ़ें

दिल्लीवालों सावधान! कोहरे से दिन हुआ रात, IMD का अलर्ट, इधर बारिश का कोहराम

दिल्ली में बिछी कोहरे की चादर.

Weather Update: दिल्ली एनसीआर में ठंड की वजह से लोगों का हाल खराब है. बसंत की हवाएं लोगों को उबासियां लेने पर मजबूर कर दिया है. ठंडी हवाएं, दिन में खिले धूप और सुबह-शाम घना कोहरा मौसम को और भी खराब कर दिया है.हालांकि, घना कोहरा देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों पर फ्रेश बर्फबारी, वैष्णो देवी में हिमपात और अन्य इलाकों में बारिश ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. कोई मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसे आज भी जारी रहने की संभावना है.

मौसम विभाग में शुक्रवार को बताया कि दिल्ली की सर्दी हवाओं में बह रही नमी धूप के प्रभाव को भी कम कर दे रही है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घने से अत्यंत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी. हालांकि, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ा हुआ दर्ज किया गया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. मौसम विभाग में पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि 20 से 23 जनवरी के बीच दिल्ली एनसीआर में एक फ्रेश बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है.

शीतलहर, घना कोहरा और कोल्ड डे की वार्निंग
उत्तर, पश्चिम और उत्तर पश्चिम भारत के भारत के हिस्से ठंड से ठिठुर रहे हैं. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उड़ीसा में घने से अत्यंत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में दृश्यता 50 से भी कम दर्ज की गई. हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे तक शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हिमपात की स्थिति बनी हुई है.

यूपी बिहार का हाल
दिल्ली एनसीआर के साथ उत्तर भारत के राज्य यूपी-बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में ठंड की मार पड़ रही है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में घने कोरे छाए रहने की संभावना है. ऐसा अनुमान जताया गया है कि विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक की रह सकती है. मौसम विभाग में बताया कि इसी हफ्ते में बारिश के बाद से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. हालांकि, आने वाले 24 घंटे में तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 18, 2025, 06:17 IST

homenation

दिल्लीवालों सावधान! कोहरे से दिन हुआ रात, IMD का अलर्ट, इधर बारिश का कोहराम

Read Full Article at Source