उस औरत की फिल्म को मैं... कंगना की 'इमरजेंसी' पर सिनेमा हॉल के मालिक

10 hours ago

Last Updated:January 17, 2025, 20:56 IST

Kangana Ranaut Emergency: राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है. यह फिल्म 1975 से 1977 के बीच देश में लगाए गए 21 महीनों के आपातकाल पर केंद्रित है.

उस औरत की फिल्म को मैं... कंगना की 'इमरजेंसी' पर सिनेमा हॉल के मालिक

इमरजेंसी फिल्म में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है.

श्री मुक्तसर साहिब. पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के सिनेमा हॉल मालिक जगजीत सिंह हनी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए. हम यह फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि साफ जाहिर हो रहा है कि यह फिल्म एक सोची समझी साजिश का नतीजा है.

उन्होंने कहा कि इमरजेंसी फिल्म के जरिए हमारी कौम, जाति और हमारे लोगों पर हमला किया गया. पिछले कई दिनों से मेरे पास कई लोगों के फोन आ रहे थे. फोन करने वाले लगातार मुझसे एक ही सवाल पूछ रहे थे कि क्या आप अपने सिनेमा हॉल में इमरजेंसी पर आ रही फिल्म को चलाएंगे, तो मेरा एक ही जवाब रहता था कि जिस औरत (कंगना रनौत) ने हमारी कौम पर, हमारी जाति पर, हमारे लोगों पर प्रहार किया. उस औरत की फिल्म को मैं अपने सिनेमा हॉल में किसी भी कीमत पर चलने नहीं होने दूंगा. चाहे कुछ भी हो जाए.

उन्होंने कहा कि जब तक यह औरत (कंगना रनौत) हम सभी लोगों से अपने किए को लेकर माफी नहीं मांग लेती है, तब तक पंजाब के किसी भी सिनेमा हॉल में इसे नहीं चलने देंगे. इसके लिए हम सभी लोगों को एकजुट होकर प्रण लेना होगा.

उन्होंने कहा कि बीते दिनोंं इस संबंध में मुझसे कई पत्रकारों ने सवाल पूछा और कहा कि क्या आप अपने सिनेमा हॉल में इस फिल्म को नहीं चलाएंगे, तो इससे आपको बहुत नुकसान हो जाएगा. यह फिल्म दूसरे सिनेमा हॉल में रिलीज होगी, तो दूसरे मालिक काफी अच्छा कमाएंगे, तो ऐसे में आपको बहुत नुकसान होगा तो इस पर मेरा एक ही जवाब था कि लानत है ऐसी कमाई पर, मुझे ऐसी कमाई नहीं चाहिए. मैं पैसों का भूखा नहीं हूं.

सिनेमा मालिक ने आगे कहा कि एक सिख होने के नाते मेरा यह कर्तव्य बनता है कि इस अभिनेत्री की फिल्म कभी भी अपने सिनेमा हॉल में ना लगाऊं. उन्होंने कहा कि मैं उस महिला की तारीफ करता हूं, जिसने कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ जड़कर उसे सबक सिखाया था.

Location :

Muktsar,Muktsar,Punjab

First Published :

January 17, 2025, 20:56 IST

homenation

उस औरत की फिल्म को मैं... कंगना की 'इमरजेंसी' पर सिनेमा हॉल के मालिक

Read Full Article at Source