J&K में किस आफत से 16 परिवारों में मातम, न बीमारी न भूत, फिर कैसा रहस्‍य

2 hours ago

Last Updated:January 18, 2025, 07:09 IST

Jammu Kashmir Children Mysterious Deaths: जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी में एक दो नहीं बल्कि अबतक‍ इस अज्ञात बीमारी के चलते 16 बच्‍चों की मौत हो चुकी है. इस ममाले में अब राज्‍य के डिप्‍टी सीएम सुरिंदर चौधरी का बयान सामने आया है. उन्‍होंने पूरे प्रकरण...और पढ़ें

J&K में किस आफत से 16 परिवारों में मातम, न बीमारी न भूत, फिर कैसा रहस्‍य

जम्‍मू-कश्‍मीर में लगातार बच्‍चे इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं. (File Photo)

नई दिल्‍ली. जम्‍मू-कश्‍मीर के राजौरी में एक के बाद एक 16 बच्‍चों की रहस्‍यमय मौत के अब राज्‍य सरकार एक्टिव हो गई है. इस मामले में पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं यह मौत की साजिश तो नहीं हुई है. खुद डिप्‍टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने इसकी जानकारी दी. चौधरी ने शुक्रवार को जम्मू के शालामार अस्पताल का किया दौरा किया और पीड़ित परिवारो के बातचीत की.

डिप्‍टी सीएम ने इस दौरान कहा कि हम उन कारणों का पता लगाने की पूरी कोशिश कर रही है, जिनके कारण ये रहस्यमय मौतें हुई हैं. उप मुख्यमंत्री ने राजौरी के बडाल गांव में सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया है. उन्‍होंने कहा कि एजेंसियों को भी मामले की गहन जांच करने का निर्देश दिया गया है. यदि कोई गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

First Published :

January 18, 2025, 07:09 IST

Read Full Article at Source