दर्द में थी बुजुर्ग, शहर से लौटे बेटा-बहू तो साधी चुप्‍पी, सच्‍चाई जान DM शॉक

3 hours ago

Last Updated:January 18, 2025, 13:23 IST

Maharashtra News: महाराष्‍ट्र के अमरावती में यह मामला सामने आया. बुजुर्ग के साथ ऐसी हैवानियत की गई कि जिसके बारे में सोच कर ही हर कोई सिहर जाए. खुद डीएम और एसपी भी इस घटना के बारे में सुनकर हैरान हैं. उन्‍होंने जांच के आदेश...और पढ़ें

दर्द में थी बुजुर्ग, शहर से लौटे बेटा-बहू तो साधी चुप्‍पी, सच्‍चाई जान DM शॉक

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Representational Picture)

Maharashtra News: महाराष्‍ट्र के अमरावती में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने जिले के डीएम और एसपी तक को हिला दिया. दरअसल, यहां एक बुजुर्ग महिला अपने बेटे और बहू के साथ रहती है. गांव वालें बड़ी संख्‍या में जबरन घुस आए. बुजुर्ग को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बुजुर्ग को जबरन पेशाब पीने और जानवर का मल खाने के लिए मजबूर किया गया. गांवा वालों को शक था कि यह बुजुर्ग काला जादू करती है. खुद डीएम और एसपी भी इस घटन के बारे में सुनकर सन्‍न रह गए. अब उन्‍होंने जांच के आदेश दिए हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 30 दिसंबर को हुई थी, लेकिन इस महीने की शुरुआत में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. पीड़िता के बेटे और बहू ने शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की. उन्होंने बताया कि पीड़िता चिखलदरा तालुका के रेत्याखेड़ा गांव की निवासी है. जिला कलेक्टर (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (SP) को लिखे पत्र में शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि 30 दिसंबर को महिला घर पर अकेली थी, तभी उसके पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया और आरोप लगाया कि वह काला जादू करती है.

लोहे की छड़ से पिटाई
ग्रामीणों ने कथित तौर पर पीड़िता को लकड़ी के डंडे से मारा और उसे थप्पड़ मारे और पीटा. शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि उसके हाथ और पैर पर गर्म लोहे की छड़ से दागा गया. शिकायत के अनुसार, महिला को पेशाब पीने और कुत्ते का मल खाने के लिए मजबूर किया गया, जिसके बाद उसके गले में चप्पलों की माला पहनाकर उसे घुमाया गया. पीड़िता के बेटे और बहू उस वक्‍त काम पर गए हुए थे. उन्‍हें 5 जनवरी को इस घटना के बारे में पता चला और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

क्‍या बोले एसपी?
अमरावती के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने कहा कि घटना गंभीर है और शिकायतकर्ताओं ने शुक्रवार को उनसे बात की. गांव जंगल के अंदरूनी हिस्से में है और घटना की पुष्टि के लिए एक पुलिस अधिकारी को भेजा गया है और कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह भी वेरिफाई किया जाएगा कि संबंधित पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी या नहीं. घटना को छिपाने की कोशिश की गई या नहीं. अगर कोई चूक हुई तो कार्रवाई की जाएगी.

Location :

Amravati,Amravati,Maharashtra

First Published :

January 18, 2025, 13:23 IST

homenation

दर्द में थी बुजुर्ग, शहर से लौटे बेटा-बहू तो साधी चुप्‍पी, सच्‍चाई जान DM शॉक

Read Full Article at Source