Jaffery Epstein Trump Family Files: अपनी दौलत और प्रभावशाली संपर्कों का इस्तेमाल कर नाबालिग लड़कियों का शिकार करने वाला सजायाफ्ता मुजरिम जेफरी एपस्टीन को लेकर अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) ने गुरुवार को दस्तावेज जारी किए. करीब 200 पन्नों के इन दस्तावेजों में एपस्टीन की कॉन्टैक्ट लिस्ट, फ्लाइट लॉग और अन्य सबूत शामिल हैं. हालांकि, इनमें कोई नई बड़ी जानकारी नहीं है. लेकिन यह दस्तावेज पुष्टि करता है कि एपस्टीन कई हाई-प्रोफाइल लोगों में ट्रंप परिवार भी शामिल है.
एपस्टीन की कॉनटैक्ट लिस्ट में इवाना ट्रंप, इवांका ट्रंप, मिक जैगर, एलेक बाल्डविन, माइकल जैक्सन, एथेल कैनेडी (रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर की मां), न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्यूमो, सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल और संगीतकार कोर्टनी लव के नाम शामिल हैं. इसके अलावा, हार्वे वीनस्टीन के भाई बॉब वीनस्टीन, अरबपति डेविड कोच, दिवंगत सीनेटर टेड कैनेडी, अभिनेता राल्फ फिएन्स, वकील एलन डर्शोविट्ज, पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी, अभिनेता डस्टिन हॉफमैन, बिजनेसमैन जॉन हंट्समैन और मॉडल लिज़ हर्ली के नाम भी लिस्ट में पाए गए. हालांकि, इन दस्तावेजों में किसी भी शख्स की किसी अवैध गतिविधि में संलिप्तता की पुष्टि नहीं की गई है.
मालिश करने वालों की लिस्ट और फ्लाइट लॉग
DOJ द्वारा जारी किए गए दस्तावेजों में 254 मालिश करने वालों (मसाज थेरेपिस्ट) की लिस्ट भी शामिल थी, लेकिन उनके नाम गोपनीय रखे गए. इसके अलावा, एपस्टीन के निजी जेट 'Lolita Express' के उड़ान लॉग भी जारी किए गए, जो पहले ही सार्वजनिक किए जा चुके हैं. इन दस्तावेजों के जारी होने के बाद कई लोग बड़े खुलासों की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. कंजर्वेटिव कमेंटेटर लिज़ व्हीलर, जिन्हें दस्तावेजों की प्रारंभिक समीक्षा का मौका मिला था. उन्होंने कहा, 'हम किसी बड़े खुलासे की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है.'
ट्रंप और एपस्टीन से जुड़ी फर्जी तस्वीर का खुलासा
TOI के मुताबिक, इससे पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया कि डोनाल्ड ट्रंप अपनी बेटी इवांका ट्रंप के सिर पर किस कर रहे थे, और उनके बगल में एपस्टीन खड़ा था. लेकिन एसोसिएटेड प्रेस (AP) की पड़ताल में यह तस्वीर फर्जी निकली. AP के अनुसार, असली फोटो 19 अक्टूबर 1993 को न्यूयॉर्क में हार्ले-डेविडसन कैफे के उद्घाटन के दौरान ली गई थी. यह तस्वीर गेटी इमेजेस के आर्काइव में मौजूद है और इसमें एपस्टीन नहीं था.
ट्रंप ने 2002 में न्यूयॉर्क मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में एपस्टीन को 'शानदार व्यक्ति' बताया था. हालांकि, बाद में व्हाइट हाउस की काउंसलर केलीऐन कॉनवे ने कहा कि ट्रंप और एपस्टीन एक दशक से ज्यादा वक्त से संपर्क में नहीं थे और ट्रंप ने उनके खिलाफ लगे आरोपों को 'घृणित' बताया था.
आगे और दस्तावेज जारी होने की संभावना
DOJ की यह फेज वन रिपोर्ट थी, और आने वाले वक्त में और दस्तावेज जारी किए जा सकते हैं. हालांकि, यह साफ नहीं है कि आगे के खुलासों में एपस्टीन के नेटवर्क और उसकी गतिविधियों से जुड़ी कोई नई जानकारी सामने आएगी या नहीं.
कौन थे जेफरी एपस्टीन?
जेफरी एपस्टीन एक अमेरिकी फाइनेंसर था. वो यौन अपराध से जुड़े मामलों में सजायाफ्ता कैदी था. उसने अपनी दौलत और प्रभावशाली संपर्कों का इस्तेमाल कर नाबालिग लड़कियों की तस्करी की. उसपर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे थे. 2008 में उसे पहली बार यौन अपराधों के लिए सजा मिली, लेकिन वह हल्की सजा पाकर छूट गया. 2019 में उसे फिर से गिरफ्तार किया गया, जिससे उसके आपराधिक नेटवर्क का खुलासा हुआ. हालांकि, 10 अगस्त 2019 को न्यूयॉर्क की जेल में संदिग्ध हालात में उसकी मौत हो गई, जिसे आधिकारिक रूप से आत्महत्या बताया गया.