Last Updated:August 23, 2025, 13:57 IST
ED ने विधायक केसी वीरेंद्र को गंगटोक से गिरफ्तार कर लिया है. उन पर अवैध सट्टेबाज़ी और ऑनलाइन गेमिंग रैकेट चलाने का आरोप है. उनके ठिकानों पर छापे में करोड़ों की नकदी, सोना, गाड़ियां और दस्तावेज़ बरामद हुए.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 22 और 23 अगस्त को देशभर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध सट्टेबाज़ी और ऑनलाइन गेमिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यह मामला कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के विधायक केसी वीरेंद्र और उनके करीबियों से जुड़ा हुआ है. ईडी ने इस मामले में विधायक केसी वीरेंद्र को गैंगटोक से गिरफ्तार कर लिया है.
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीमों ने एक साथ 31 जगहों पर छापेमारी की, जिनमें गंगटोक, चित्रदुर्ग, बेंगलुरु, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा शामिल हैं. गोवा में भी ईडी ने पांच बड़े कैसीनो… पपी’ज़ कैसिनो गोल्ड, ओशन रिवर्स कैसिनो, पपी’ज़ कैसिनो प्राइड, ओशन 7 कैसिनो और बिग डैडी कैसिनो पर तलाशी ली.
छापेमारी के दौरान ईडी को करीब 12 करोड़ रुपये नकद, जिसमें 1 करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा भी शामिल है, लगभग 6 करोड़ रुपये का सोना, 10 किलो चांदी और चार लग्ज़री गाड़ियां मिलीं. इसके अलावा 17 बैंक खाते और 2 लॉकर भी फ्रीज़ कर दिए गए हैं.
जांच में सामने आया है कि विधायक वीरेंद्र King567 और Raja567 जैसे कई ऑनलाइन बेटिंग साइट्स चला रहे थे. उनका भाई केसी थिप्पेस्वामी दुबई से डायमंड सॉफ्टेक, टीआरएस टेक्नोलॉजीज़ और प्राइम9 टेक्नोलॉजीज़ नामक तीन कंपनियों के जरिये यह धंधा संभाल रहा था. वहीं एक और भाई केसी नागराज और उसका बेटा पृथ्वी एन. राज भी इस काम में शामिल बताए जा रहे हैं.
ईडी को छापों के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और सबूत भी मिले हैं, जिनसे यह साफ हुआ है कि अवैध कमाई को अलग-अलग लेयरिंग के ज़रिए सफेद दिखाने की कोशिश की जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में वीरेंद्र अपने साथियों के साथ गंगटोक भी गए थे, जहां वे एक लैंड कैसिनो लीज़ पर लेने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान ईडी ने उन्हें गंगटोक से गिरफ्तार किया. शनिवार को उन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश कर ईडी ने बेंगलुरु कोर्ट ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड हासिल कर लिया.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 23, 2025, 13:51 IST