7 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

1 month ago

Last Updated:February 27, 2025, 06:03 IST

Weather Update Today: ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते देशभर के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पहाड़ी इलाकों में जारी बारिश के चलते मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

7 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

IMD के अनुसार 7 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. (फोटो PTI)

हाइलाइट्स

7 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी.पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना.गुजरात में तापमान बढ़ने का येलो अलर्ट.

मौसम अपडेट: उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ बुधवार से कई भारतीय राज्यों में मौसम में बदलाव ला सकता है. उत्तरी राज्यों में बारिश हो सकती है, जबकि दक्षिणी राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार गुजरात में भी आने वाले दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ तापमान में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

मौसम विभाग ने गुजरात के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत 7 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है और अगले दो से तीन दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है. IMD ने कई राज्यों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

पढ़ें- UP Weather Today: यूपी के 13 जिलों में आज होगी घनघोर बारिश, नया पश्चिमी विक्षोभ फिर हुआ एक्टिव, IMD का अलर्ट जारी

यहां होगी भारी बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है, 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना है.

रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात के तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है.

अन्य राज्यों का कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी संभव है. उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जो बाद में बढ़ जाएगी. 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच पंजाब और उत्तर हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है. अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है, जबकि 28 फरवरी से 2 मार्च के बीच बारिश की तीव्रता और प्रसार बढ़ेगा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 27, 2025, 06:03 IST

homenation

7 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

Read Full Article at Source