72 घंटे में 6000 गाड़ियां, विशिष्ठ में लंबा जाम...मनाली में सैलानियों की भीड़

1 day ago

Last Updated:May 28, 2025, 11:48 IST

Manali Tourist: मनाली में गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानियों की भीड़ बढ़ी है, जिससे जाम की समस्या हो रही है. रोहतांग पास, अटल टनल और नग्गर कैसल प्रमुख आकर्षण हैं.

72 घंटे में 6000 गाड़ियां, विशिष्ठ में लंबा जाम...मनाली में सैलानियों की भीड़

मनाली में सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी है.

हाइलाइट्स

मनाली में सैलानियों की भीड़ से जाम की समस्यारोहतांग पास जाने के लिए भारी क्रेजअटल टनल और नग्गर कैसल प्रमुख आकर्षण

मनाली. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों बारिश होने के बाद पारे में इजाफा हुआ है. ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश में सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगी है. अहम बात है कि कई राज्यों में गर्मियों की छुट्टियां होने वाली हैं और ऐसे में अब टूरिस्ट की संख्या में इजाफा होगा. अहम बात है कि मनाली में सैलानियों की भीड़ से विशिष्ठ की तरफ जाम लग रहा है और आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

दरअसल, मई का महीना अब समाप्ति की ओर है और मैदानी इलाकों में तापमान लगातार बढ़ रहा है. गर्मी का प्रकोप बढ़ने से राहत की तलाश में बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक, मनाली इन दिनों पर्यटकों से गुलज़ार है. रोहतांग पास जाने के लिए सैलानी आतुर हैं और यहां पर रोजाना 1200 गाड़ियां जा रही हैं.

उधर, मनाली और इसके आसपास के क्षेत्र सैलानियों की आवाजाही से एक बार फिर चहल-पहल से भर गए हैं. गर्मी से निजात पाने के लिए हजारों पर्यटक रोजाना मनाली पहुंच रहे हैं. अटल टनल, सिस्सू और लाहौल घाटी भी सैलानी पहुंच रहे हैं. बीते तीन दिनों में ही यहाँ पर्यटक वाहनों की संख्या में जबरदस्त इज़ाफा देखने को मिला है. शनिवार को मनाली में लगभग 2300, रविवार को करीब 2000 और सोमवार को लगभग 1600 पर्यटक वाहनों की एंट्री दर्ज की गई है. हालांकि, मंगलवार का आंकड़ा नहीं मिला है. लेकिन अनुमान के अनुसार 1500 के करीब वाहन मनाली में दाखिल हुए हैं.

मनाली के साथ ही पास के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल नग्गर कैसल में भी पर्यटकों की खूब आवाजाही हो रही है. पर्यटक यहाँ की शांत वादियों में सुकून के पल बिता रहे हैं और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं. नग्गर कैसल पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है, जहाँ से वे पूरी घाटी का विहंगम दृश्य देख सकते हैं और क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होते हैं। यहाँ स्थित जगती पट्ट भी दर्शनीय स्थल है, जहाँ घाटी के देवी-देवताओं की “देव संसद” लगती है. आपदाओं और समस्याओं का समाधान भी यहीं तलाशा जाता है. यह स्थल सालभर पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में शामिल रहता है, लेकिन गर्मियों में यहाँ विशेष भीड़ देखी जा रही है.

रोहतांग पास में बर्फ देखने के लिए पहुंचे सैलानी.

नग्गर घुमने पहुंचे सैलानियों ने कहा, “मैदानी इलाकों में इतनी गर्मी है कि घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. लेकिन मनाली का मौसम बहुत अच्छा है. दिन में थोड़ी गर्मी हो सकती है, लेकिन सुबह और शाम काफी ठंडक रहती है. हमें खुशी है कि मई में भी रोहतांग दर्रे में बर्फ की दीवारें देखने को मिल रही हैं.”

मनाली के विशिष्ठ में ज्यादा जाम लग रहा है.

विशिष्ट की तरफ लग रहा जाम

मनाली के पास विशिष्ट जाने वाले रास्ते पर भी जाम लग रहा है. यहां पर ट्रैवलर गाड़ियों को आने जाने की अनुमति दी गई है और इस वजह से यहां पर जाम लग रहा है. यहां पर काफी संकरी सड़क है.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Manali,Kullu,Himachal Pradesh

Read Full Article at Source