Last Updated:May 20, 2025, 15:49 IST
Youtuber Jyoti Malhotra News: ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में अरेस्ट किया है. इस मामले में पाकिस्तान हाईकमीशन वीजा डेस्क में काम करने वाले दानिश पर घूसखोरी का आरोप भी लगा ह...और पढ़ें

ज्योति मल्होत्रा केस में अब क्या हुआ नया खुलासा
नई दिल्ली. पाकिस्तान हाईकमीशन में वीजा डेस्क पर तैनात दानिश का काम भारतीयों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लिए फंसाने के अलावा घूसखोरी भी करता था. वह एक वीजा लगवाने की फाइल क्लीयर करने के लिए करीब 5 हजार रुपये घूस लेता था और यह रकम गिरफ्तार आरोपी यामीन मोहम्मद के पास जमा होती रहती थी. वहीं जासूस गजाला का पाकिस्तान का वीजा और पासपोर्ट सामने आया है साथ ही यामीन मोहम्मद का पासपोर्ट भी न्यूज 18 के हाथ लगा है.
बताया जा रहा है कि यामीन मोहम्मद पाकिस्तान हाईकमीशन में वीजा लगवाने आने वाले लोगों को दानिश से मिलवाता था. दानिश के कहने पर यामीन घूस की रकम लेकर रख लेता था. News18 इंडिया को पाकिस्तान हाई कमीशन के दानिश का मोबाइल नंबर भी मिला है. ****8939 यह नंबर पाकिस्तान हाई कमीशन के नाम पर रजिस्टर्ड है. दानिश इसी नंबर से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, गजाला और यामीन से व्हाट्सएप, स्नैपचैट और वॉइस कॉल के जरिए बातचीत करता था.
पंजाब से गिरफ्तार गजाला का पासपोर्ट और पाकिस्तान का वीजा भी देखिए, जिसमें तारिक जावेद, वीजा अटैची हाईकमीशन ऑफ पाकिस्तान नई दिल्ली की मुहर है. जासूस गजाला, यामीन और देवेंद्र सिंह ढिल्लो से सेंट्रल एजेंसियों की पूछताछ में क्या-क्या मिला.
गजाला पाकिस्तान गई थी उसके पासपोर्ट की फोटो ये सबूत है.
कोविड में हुई थी गजाला के पति की मौत
गजाला ने बताया कि उसके पति की कोविड में मौत हो गई थी. वह फरवरी और मार्च में पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी. पहली बार वीजा डेस्क पर दानिश नाम के एक पाकिस्तानी अधिकारी ने उससे जानकारी ली और अपना मोबाइल नंबर दिया. बाद में दानिश ने उसे फोन किया और उसे फिर आने को कहा था. दानिश और गजाला के बीच लगातार बातचीत होती रही. दानिश ने गजाला की आर्थिक तंगी के कारण उसे 20,000 रुपये यूपीआई के जरिए भेजे.
दनिश को जानता था यामीन
यामीन ने बताया कि वह दो बार पाकिस्तान जा चुका है और दानिश को जानता था. दानिश ने उसे वीजा लगवाने आने वालों से कमीशन लेने के लिए कहा है. यामीन ने 4 एप्लिकेशन से 20000 रुपये कमीशन लिया और दानिश के कहने पर गजाला को यूपीआई के जरिए भेज दिया.
करतारपुर कॉरिडोर के जरिए गया था पाकिस्तान
देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान गया था और वहां विक्की नाम के पाकिस्तानी नागरिक से मिला. विक्की ने उसकी मदद की और फिर एक भारतीय फोन नंबर पर 1500 रुपये डालने के लिए कहा, जो उसने डाल दिए. विक्की ने देवेंद्र से भारतीय सिम मुहैया कराने की भी बात कही. सुरक्षा एजेंसियों की जांच जारी है कि वह भारतीय नंबर किसका था और वह विक्की के पास कैसे पहुंचा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi