Last Updated:October 27, 2025, 13:39 IST
Himachal News: कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर ठाकुर ने मंडी-जालंधर नेशनल हाईवे की गुणवत्ता में सुधार पर संतोष जताया, लेकिन धीमी गति पर असंतुष्टि व्यक्त की. न्यूज18 से उन्होंने एक्सक्लूसिव बातचीत की.
हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर.मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी से जालंधर निर्माणाधीन नेशनल हाईवे के कार्यों में बरती जा रही कोताही और अनियमितताओं को लेकर 9 दिनों तक आमरण अन्नशन पर बैठने वाले धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ठाकुर अब इसकी गुणवता से तो संतुष्ट नजर आ रहे हैं लेकिन धीमी गति से नाखुश हैं. आमरण अन्नशन के डेढ़ महीने बाद चंद्रशेखर ठाकुर ने न्यूज18 से खास बातचीत में कहा कि यह 900 करोड़ का प्रोजेक्ट बीते साढे तीन वर्षों से यह कार्य चला हुआ है. निर्माण कार्यों पर जब कई प्रश्नचिन्ह लगे तो उन्हें मजबूरन आमरण अन्नशन का सहारा लेना पड़ा.
उन्होंने कहा कि आखिरकार यहां के अधिकारियों को हटाया गया और अब स्थानीय प्रशासन और विभाग के अधिकारियों की कमेटियां बनाई गई हैं जो इसकी पूरी निगरानी रख रहे हैं. यह भी स्पष्ट किया है जिस कंपनी को काम मिला है वही इसे करेगा. किसी दूसरी कंपनी को काम सबलेट नहीं किया जाएगा. मौजूदा समय में जो निर्माण चल रहा हैस उसकी गति उतनी संतोषजनक तो नहीं है, लेकिन भविष्य में गति बढ़ने की पूरी संभावना है. विधायक ने कहा कि रही बात गुणवत्ता की तो उसे लेकर स्थानीय लोग भी बता रहे हैं और वे खुद भी मौके पर जाकर देख चुके हैं कि उसमें सुधार हुआ है.
यूनिवर्सिटी को सरकाघाट शिफ्ट करना सही निर्णय
चंद्रशेखर ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मेडिकल यूनिवर्सिटी को सरकाघाट शिफ्ट करने की जो घोषणा की है कि वह स्वागत योग्य कदम है. सरकाघाट जैसे क्षेत्र में कोई बड़ा संस्थान नहीं है. इस यूनिवर्सिटी का मेडिकल कॉलेज से कोई लेना देना नहीं है और न ही इसका आम जनता के साथ कोई सरोकार है. पहले भी इसे सुंदरनगर या दूसरे क्षेत्र में बनाने की योजनाएं चल रही थी. अब अगर इसे सरकाघाट में खोला जा रहा है तो इससे किसी को कोई आपति नहीं होनी चाहिए. सरकाघाट में बहुत से ऐसे भवन हैं जो खाली पड़े हैं और वहां पर यूनिवर्सिटी के अस्थाई कैंपस का संचालन हो सकता है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Mandi,Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
October 27, 2025, 13:36 IST

4 hours ago
