AI171 प्‍लेन क्रैश का सच पता चलेगा? पीड़‍ितों का केस लड़ रहे वकील ने क्‍या कहा

2 days ago

Last Updated:August 10, 2025, 21:43 IST

अहमदाबाद में AI171 विमान हादसे की जांच जारी है. मुख्य वकील माइक एंड्रयूज ने बताया कि कानूनी लड़ाई पेचीदा है. AAIB की विस्तृत रिपोर्ट तीन महीने में आएगी.

AI171 प्‍लेन क्रैश का सच पता चलेगा? पीड़‍ितों का केस लड़ रहे वकील ने क्‍या कहाअहमदाबाद प्‍लेन क्रैश.

अहमदाबाद में AI171 विमान हादसे का सच क्‍या पता चलेगा? इस हादसे में 65 से ज्यादा पीड़ित परिवारों की ओर से लड़ रहे मुख्य वकील माइक एंड्रयूज ने कहा कि इस तरह के मामलों में कानूनी लड़ाई बेहद पेचीदा होती है, खासकर जब मामला प्रोडक्ट लाइबिलिटी से जुड़ा हो. उन्होंने बताया कि शुरुआत में सबसे बड़ी चुनौती यह समझना है कि वास्तव में हादसा कैसे हुआ और क्या इसमें डिजाइन या मैन्युफैक्चरिंग की खामी थी, या फिर मेंटेनेंस यानी रखरखाव में कमी रही. कभी-कभी ये दोनों कारण मिलकर भी हादसे का कारण बन सकते हैं.

माइक एंड्रयूज ने कहा, हमें यह पता लगाना होगा कि क्या किसी खामी ने इस विमान को उसके निर्धारित इस्तेमाल के लिए असुरक्षित बना दिया था. क्या यह पहले से अनुमान लगाया जा सकता था कि विमान का इस तरह इस्तेमाल होगा? क्या किसी ने इसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया और यह सामान्य संचालन के दौरान ही फेल हो गया? उन्होंने कहा कि यह विमान अत्याधुनिक, जटिल, इलेक्ट्रिक और कंप्यूटर-ऑपरेटेड सिस्टम से चलता है, इसलिए यह भी जांच का हिस्सा है कि पायलट ने खुद वे इनपुट दिए थे या फिर कंप्यूटर ने बिना आदेश के कोई गलत कमांड दे दी, जिससे विमान अनियंत्रित हो गया.

डिजाइन की भी जांच
वकील ने यह भी कहा कि सच जानने के बाद वैकल्पिक डिजाइन की भी समीक्षा की जाएगी. क्या ऐसे डिजाइन मौजूद हैं, जो इस हादसे को रोक सकते थे, चोटों को कम कर सकते थे या इसे कम संभावित बना सकते थे. वकील का यह बयान उस वक्‍त आया है, जब हादसे की इंटरनेशनल जांच हो रही है. भारत सरकार खुद इसकी बहुत गंभीरता से जांच करवा रही है.

जांच में शुरुआती खुलासे
हादसे की जांच चल रही है, लेकिन सच तक पहुंचना अभी बाकी है. एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने ब्लैक बॉक्स और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से डेटा निकालकर 15 पेज की शुरुआती रिपोर्ट दी थी. लेकिन सरकार ने होम सेक्रेटरी की अध्‍यक्षता में हाई लेवर कमेटी बनाई है जो तीन महीने में विस्‍तृत रिपोर्ट देगी. इसके बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

Location :

Ahmadabad,Ahmadabad,Gujarat

First Published :

August 10, 2025, 21:43 IST

homenation

AI171 प्‍लेन क्रैश का सच पता चलेगा? पीड़‍ितों का केस लड़ रहे वकील ने क्‍या कहा

Read Full Article at Source