Last Updated:March 25, 2025, 23:42 IST
AIIMS Delhi News: AIIMS दिल्ली में देशभर से हजारों-लाखों की तादाद में लोग इलाज कराने के लिए आते हैं. पड़ोसी नेपाल, भूटान जैसे देशों के मरीज एम्स दिल्ली में बेहतर ट्रीटमेंट के लिए आते हैं.

AIIMS दिल्ली में स्वदेशी MRI स्कैनर इंस्टॉल किया जाएगा.
नई दिल्ली. भारत ने अपना पहला स्वदेशी एमआरआई स्कैनर विकसित किया है. एम्स-दिल्ली में इस साल अक्टूबर तक स्वेदेशी एमआरआई स्कैनर को क्लीनिकल ट्रायल के लिए इंस्टॉल किया जाएगा. इस पहल का उद्देश्य MRI स्कैनिंग की लागत और आयातित मशीनों पर निर्भरता को काफी कम करना है. साथ ही आमलोगों तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करना भी इसका लक्ष्य है. मुंबई में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के तहत काम करने वाले एक स्वायत्त अनुसंधान और विकास संगठन, सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (SAMEER) और प्रमुख अस्पताल के बीच 1.5 टेस्ला एमआरआई स्कैनर की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 25, 2025, 23:42 IST