Live now
Last Updated:May 25, 2025, 10:14 IST
Today's Big News Live: आज रविवार को दिन भर कुछ बड़ी खबरों की हलचल रहने वाली है. इसमें सबसे अहम है पीएम मोदी की एनडीए के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ होनी वाली बैठक. इस बैठक के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली...और पढ़ें

आज दिन भर इन पांच बड़ी खबरों पर नजर रहेगी.
प्रिय पाठकों, आज दिन रविवार और तारीख 25 मई है. हम आपके लिए आज की सभी अहम खबरों से अवगत कराने के लिए ये लाइव ब्लॉग चला रहे हैं. इसमें आपको हम आज की पांच बड़ी खबरों की लाइव जानकारी देंगे. ये पांच बड़ी खबरें हैं- पीएम मोदी की एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग, देश में कोरोना वायरस और उसके नए वैरिएंट का असर, पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम, ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया के दौरे पर गए भारत के प्रतिनिधिमंडल और बिहार चुनाव. पीएम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को अपना मन की बात कार्यक्रम पेश करते हैं. ऐसे में आप हमारे साथ बने रहिए और दिन भर में इन खबरों को लेकर होने वाले अपडेट से अगवत होते रहिए…
PM Modi NDA Meeting: एनडीए के मुख्यमंत्रियों की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी
PM Modi NDA Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक शुरू हो गई है. इसमें तमाम एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम पहुंचे हैं. बिहार चुनाव के मद्देनजर इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार में इस बैठक में भाग लेने दिल्ली आए हैं.
Shashi Tharoor In America: अमेरिका पहुंचे शशि थरूर बोले- दुष्ट ताकतों से मुकाबला कर रहा भारत
Shashi Tharoor In America: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के पक्ष से दुनिया को अवगत कराने की मुहिम पर निकले सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडन के नेता शशि थरूर ने कहा कि इस वक्त आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता की जररूत है. न्यूयॉर्क में 9/11 मेमोरियल के बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिका की तरह आतंकवादी हमलों के सामने चुप नहीं रहेगा.
9/11 मेमोरियल से शशि थरूर का संदेश- दुष्ट ताकतों के खिलाफ जंग में पीछे नहीं हटेगा भारत
Corona Virus: देश में बीते 24 घंटे में दो लोगों की मौत से बढ़ी चिंता
Corona Virus: देश में कोरोना को लेकर चिंताएं बढ़ गई है. बीते 24 घंटे में ठाणे और बेंगलुरु में एक-एक लोगों की मौत हुई है. कई राज्यों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटे की रिपोर्ट पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं.
देशभर में कोरोना से दहशत, बेंगलुरु-ठाणे में मौत ने बढ़ाई चिंता
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद वायु सेना दिवस होगा बेहद खास
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर इस बार एयरफोर्स डे 2025 खास अंदाज में मनाया जाएगा. हर साल 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस मनाया जाता है. पीएम मोदी के सुझाव के बाद तीनों सेना से संबंधित समारोह देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किए जा रहे हैं. 2021 के बाद से वायु सेना दिवस भी हिंडन एयरबेस के अलावा अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किया गया. साल 2022 में चंडीगढ़, 2023 में प्रयागराज और पिछले साल 2024 में इसे चेन्नै में आयोजित किया गया था.
NDA CMs DCMs Meeting With PM: असम-छत्तीसगढ़ के सीएम और कई डिप्टी सीएम पहुंचे
NDA CMs DCMs Meeting With PM: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एनडीए की बैठक के लिए हरियाणा भवन से रवाना हुए. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार बैठक में पहुंचे गए हैं. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता बैठक में पहुंच गई है. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी पहुंच गए हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं,मध्य प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री जगदीश देवदा और राजेंद्र शुक्ल भी पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, असम मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शरमा भी पहुंच गए हैं.
NDA CMs DCMs Meeting With PM: बैठक में डिप्टी सीएम के पहुंचने का सिलसिला शुरू
NDA CMs DCMs Meeting With PM: एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण बैठक में पहुंच गए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और विनय सहस्त्रबुद्धे नेताओं का स्वागत कर रहे हैं.