CAT के बिना भी अच्छे कॉलेज से कर सकते हैं MBA, बस पास करना होगा ये एग्जाम

1 week ago

AIMA MAT December 2024: अगर आप मैनेजमेंट या MBA की पढ़ाई करने की चाहत रखते हैं और कैट की परीक्षा को पास करने में असफल रहे हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब आप एआईएमए मैट 2024 के जरिए भी मैनेजमेंट कॉलेज में दाखिला पा सकते हैं. इसके लिए अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (AIMA) ने MAT दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://mat.aima.in/ के जरिए भी AIMA MAT 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, AIMA MAT दिसंबर 2024 परीक्षा 7 से 22 दिसंबर, 2024 तक आयोजित की जाएगी.

एआईएमए मैट 2024 के लिए आवेदन करने की योग्यता
उम्मीदवार जो भी एआईएमए मैट 2024 के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

एआईएमए मैट 2024 के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
MAT दिसंबर 2024 के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 2100 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि 1500 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देकर अतिरिक्त परीक्षा मोड का विकल्प चुन सकते हैं.

MAT दिसंबर 2024 शेड्यूल
PBT मोड (पेपर-आधारित टेस्ट): परीक्षा की तिथि 14 दिसंबर है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर है.
CBT-1 (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट): टेस्ट की तारीख 7 दिसंबर है और रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर तक कर सकते हैं.
CBT-2 (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट): 22 दिसंबर परीक्षा की तिथि है और रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर को समाप्त होगा.

मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट एक लोकप्रिय और विश्वसनीय नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है, जो देश भर के टॉप लेवल के कॉलेजों में 20,000+ प्रतिष्ठित मैनेजमेंट सीटों के लिए एक एंट्री गेट के तौर पर काम करता है. इसे शिक्षा मंत्रालय द्वारा अनुमोदित किया गया है और भारत में 600 से अधिक प्रतिष्ठित बी-स्कूलों द्वारा स्वीकार किया जाता है. इस बीच, AIMA ने MAT 2.0 भी पेश किया है, जो 2024 से MAT का एक डेवलप संस्करण है. इसमें वर्तमान व्यवसाय और आर्थिक रुझान जैसे नए खंड शामिल हैं.

ये भी पढ़ें…
JEE में 895 रैंक, IIT Bombay से ग्रेजुएट, Google में थी 2.2 करोड़ सैलरी, नौकरी छोड़ अब कर रहे हैं ये काम

Tags: Education news, Entrance exams

FIRST PUBLISHED :

September 7, 2024, 13:53 IST

Read Full Article at Source