CBSE 10वीं में 99.2%, 12वीं में 96.2%, NEET में रैंक 39, बनाई थी ऐसी रणनीति

4 hours ago

Last Updated:May 10, 2025, 15:01 IST

NEET Success Story: जिसे हालातों से लड़कर कुछ करने का जुनून होता है, वह आपदा को भी अवसर में बदलकर सफलता हासिल कर लेते हैं. ऐसे ही एक लड़के ने नीट यूजी की परीक्षा में 39वीं रैंक हासिल करके इस वाक्य को सही साबित ...और पढ़ें

CBSE 10वीं में 99.2%, 12वीं में 96.2%, NEET में रैंक 39, बनाई थी ऐसी रणनीति

NEET Success Story: आपदा को अवसर में बदलकर नीट यूजी में हासिल की 39वीं रैंक

NEET Success Story: अक्सर देखा गया है कि लोग आपदा के समय खुद को असहाय महसूस करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो इसे अवसर बनाकर काम करते हैं और सफलता हासिल करते हैं. आज ऐसे ही एक लड़के के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कोविड जैसे आपदा को अवसर में बदलकर नीट यूजी की परीक्षा में 39वीं रैंक हासिल की हैं. जिनके बारे में हम बात कर रहे हैं, उनका नाम प्रिया सोमदत्त नायक (Priya Somadutta Nayak) है.

नीट यूजी की परीक्षा में 720 में से 705 अंक हासिल करने वाली प्रिया सोमदत्त नायक मूल रूप से ओडिशा के जाजपुर जिले के बिंझारपुर ब्लॉक के बरुना गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता बच्चों की अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए भुवनेश्वर आए थे. इसके साथ ही वह NEET UG 2022 में ओडिशा की टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है.

कोविड काल में ऑनलाइन कक्षाओं से भी नहीं टूटा हौसला
प्रिया सोमदत्त ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं में 96.2% और कक्षा 10वीं में 99.2% अंक प्राप्त की हैं. उन्होंने कोविड-19 प्रतिबंधों के दौरान अधिकतर कक्षाएं ऑनलाइन कीं. वह शुरुआत से ही शांत रहकर पढ़ाई पर ध्यान देना उनकी प्राथमिकता रही है. कक्षा 12वीं के अंत में कुछ हफ्तों के लिए उन्होंने फिजिकल क्लासेस में भी भाग लिया.

फिजिक्स में 180 में से 180, कठिन सवालों में दिखाई रणनीति
प्रिया ने पिजिक्स विषय में 180 में से पूरे 180 अंक प्राप्त किए. फिजिक्स उनका पसंदीदा विषय है. उन्होंने केमेस्ट्री से शुरुआत कर, फिर बायोलॉजी और अंत में फिजिक्स पढ़ी. NEET परीक्षा में इसी क्रम में उन्होंने उत्तर भी दिए. प्रिया ने कठिन प्रश्नों पर अधिक समय देकर एक रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाया.

तैयारी में NCERT का अहम योगदान
अपनी सफलता का श्रेय प्रिया ने NCERT पुस्तकों और मॉडल प्रश्नों को नियमित रूप से हल करने की आदत को दिया है. वह NCERT की किताबों को कई बार दोहराया और शिक्षकों की डॉट सॉल्यूशन कक्षाओं से काफी मदद मिली. प्रिया के पिता संजीब कुमार नायक एक निजी कंपनी में सेल्स ऑफिसर हैं. वह अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए कुछ वर्ष पहले भुवनेश्वर आए थे.

ये भी पढ़ें…
भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ी खबर, राजस्थान में MBBS, नर्सिंग परीक्षा पोस्टपोन, COMEDK एग्जाम 14 जिलों में टला
केंद्रीय विद्यालय बच्चों के लिए क्यों है बेहतरीन? एडमिशन की लगी रहती होड़! जानिए इसकी वजह

authorimg

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homecareer

CBSE 10वीं में 99.2%, 12वीं में 96.2%, NEET में रैंक 39, बनाई थी ऐसी रणनीति

Read Full Article at Source