Google में करना चाहते थे नौकरी, इरादा बदला और करने लगे ये काम

1 week ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

करियर

/

IIT से इंजीनियरिंग की पढ़ाई, Google में करना चाहते थे नौकरी, इरादा बदला और करने लगे ये काम

JEE Success Story: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से पढ़ाई करना हर उन उम्मीदवारों के लिए सपना होता है, जो 10वीं के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं. यहां पढ़ने का सपना उन्हीं लोगों का साकार हो पाता है, जो जेईई मेन और एडवांस्ड की परीक्षा को पास कर लेते हैं. ऐसे ही कहानी एक लड़के की है, जो जेईई की परीक्षा को पास करके आईआईटी से पढ़ने का सपना पूरा कर लिया है. इसके साथ ही वह अपना खुद का स्टार्ट अप भी शुरू किया है. इनका नाम प्रणदीपन साहू (Pranadipan Sahoo) है.

IIT हैदराबाद से कर रहे हैं बीटेक
प्रणदीपन साहू (Pranadipan Sahoo) का जन्म ओडिशा के राउरकेला में हुआ था और उनका पालन-पोषण छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुआ. उनके पिता का सपना था कि वह आईआईटी से पढ़ाई करें. स्टार्ट अप करने की उनकी यह शुरुआत वर्ष 2020 में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के साथ हुई. प्रणदीपन सुंदर पिचाई के प्रशंसक हैं. उन्हें देखकर प्रणदीपन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर में मैटेरियल साइंस और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग ब्रांच से पढ़ाई करने का फैसला किया. लेकिन जीवन ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा था और वह IIT हैदराबाद आ गए. वह अभी IIT हैदराबाद में मैटेरियल साइंस और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर में हैं.

Google में करना चाहते थे काम
प्रणदीपन (Pranadipan Sahoo) शुरू में Google में शामिल होने के लिए उत्सुक थे, लेकिन जैसे-जैसे IIT हैदराबाद में उनका समय बीता, वह खुद की स्टार्ट अप शुरू करने की ओर झुकाव बढ़ने लगे. IIT हैदराबाद में शुरुआती दौर में ई-सेल के प्रमुख और टिंकरर्स लैब के प्रमुख जैसे नेतृत्व की भूमिकाएं निभाते हुए उन्होंने न केवल अपने मैनेजरियल स्किल को निखारा, बल्कि अपना खुद का स्टार्ट अप पिकापूल शुरू करने के लिए भी प्रेरित हुआ. यह अनुभव उनके लिए महत्वपूर्ण रहा है, जिसकी वजह से उन्हें करियर का ध्यान एक टेक दिग्गज में नौकरी पाने से हटाकर अपने खुद के स्टार्टअप को आगे बढ़ाने पर केंद्रित कर दिया.

प्रणदीपन के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह पिका पूल के को फाउंडर हैं. वह पढ़ाई के साथ-साथ पिका पूल स्टार्ट के लिए भी काम करते हैं.

ये भी पढ़ें…
UGC NET 2024 की आंसर की ugcnet.nta.ac.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड

Tags: Google, Iit, JEE Exam

FIRST PUBLISHED :

September 8, 2024, 13:38 IST

Read Full Article at Source