HAL ने रूस को बेची टेक्नोलॉजी? NYT रिपोर्ट पर जयशंकर की टीम ने खोल दिया सच

1 day ago

Last Updated:March 31, 2025, 19:08 IST

India Russia News: भारत ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को खारिज किया, जिसमें एचएएल पर रूस को संवेदनशील टेक्नोलॉजी बेचने का आरोप था. विदेश मंत्रालय ने इसे गलत और भ्रामक बताया.

HAL ने रूस को बेची टेक्नोलॉजी? NYT रिपोर्ट पर जयशंकर की टीम ने खोल दिया सच

भारत ने न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर को बेबुनियाद बताया है. (रॉयटर्स)

हाइलाइट्स

भारत ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को खारिज किया.विदेश मंत्रालय ने रिपोर्ट को गलत और भ्रामक बताया.एचएएल ने सभी अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पालन किया.

नई दिल्ली: भारत ने सोमवार को न्यूयॉर्क टाइम्स की उस रिपोर्ट पर सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) – एक सरकारी स्वामित्व वाली एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी – ने रूस को हथियार सप्लाई करने वाली एक ब्लैकलिस्टेड एजेंसी को संवेदनशील टेक्नोलॉजी बेची है, जिसका सैन्य इस्तेमाल हो सकता है. विदेश मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को “तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक” करार दिया और इसे “राजनीतिक इस्तेमाल के लिए मुद्दों को गढ़ने और तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने” का आरोप लगाया.

विदेश मंत्रालय ने कहा, “रिपोर्ट में उल्लिखित भारतीय कंपनी ने स्ट्रैटजिक ट्रेड कंट्रोल नियंत्रण और एंड-यूजर कमिटमेंट्स पर सभी अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का सख्ती से पालन किया है. स्ट्रैटजिक ट्रेड पर भारत का मजबूत लीगल और रेगुलेटरी फ्रेमवर्क उसकी कंपनियों द्वारा विदेशी कमर्शिअल वेंचर्स को दिशा दिखाता है.” इसके साथ ही मंत्रालय ने “प्रसिद्ध मीडिया आउटलेट्स से अनुरोध किया कि वे ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित करने से पहले बुनियादी जांच-पड़ताल करें, जो इस मामले में नजरअंदाज कर दी गई.”

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 31, 2025, 19:08 IST

homenation

HAL ने रूस को बेची टेक्नोलॉजी? NYT रिपोर्ट पर जयशंकर की टीम ने खोल दिया सच

Read Full Article at Source