Last Updated:August 23, 2025, 13:53 IST
IAS Transfer Policy: यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद आईएएस अधिकारियों को जो भी कैडर अलॉट किया जाता है, उन्हें उसी में सरकारी नौकरी करनी पड़ती है. लेकिन कुछ मामलों में आईएएस अफसर अपना ट्रांसफर भी करवा सकते हैं....और पढ़ें

नई दिल्ली (IAS Transfer Policy). आईएएस अधिकारी का जीवन केवल परीक्षा पास करने और सेवा जॉइन करने तक सीमित नहीं होता है, बल्कि उनकी पोस्टिंग और ट्रांसफर भी नौकरी के अहम पहलू हैं. ज्यादातर लोग मानते हैं कि आईएएस अफसर का ट्रांसफर केवल राजनीतिक हस्तक्षेप की वजह से होता है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार, दोनों कुछ पहले से निर्धारित नियमों और परिस्थितियों के आधार पर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर सकती हैं.
आईएएस अधिकारी का ट्रांसफर न सिर्फ प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए होता है, बल्कि कई बार यह अफसर की पर्सनल सिचुएशन, पारिवारिक जिम्मेदारियों और स्वास्थ्य कारणों से भी जुड़ा होता है. DoPT (Department of Personnel and Training) ने आईएएस ट्रांसफर पॉलिसी से जुड़े कुछ स्पष्ट नियम बनाए हैं. अगर आप यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या जल्द ही सरकारी नौकरी जॉइन करने वाले हैं तो आपको आईएएस ट्रांसफर पॉलिसी की जानकारी जरूर होनी चाहिए.
आईएएस ट्रांसफर पॉलिसी
हर साल लाखों युवा आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं, लेकिन इस सफर की असली कहानी परीक्षा पास करने के बाद शुरू होती है. IAS अफसर का जीवन चुनौतियों, जिम्मेदारियों और लगातार बदलती परिस्थितियों से भरा होता है. आपने खबरों में अक्सर पढ़ा या सुना होगा कि किसी अधिकारी का अचानक ट्रांसफर कर दिया गया. दरअसल, केंद्र और राज्य सरकारों के पास आईएएस अधिकारी के ट्रांसफर से संबंधित स्पष्ट नियम और प्रावधान मौजूद हैं.
आईएएस अफसर का ट्रांसफर किस आधार पर होता है?
कई बार आईएएस का ट्रांसफर किसी जिले की प्रशासनिक जरूरत के कारण तो कभी अधिकारी की व्यक्तिगत परिस्थितियों को ध्यान में रखकर होता है. उदाहरण के लिए, शादी के बाद पति-पत्नी को एक ही कैडर में रखने की सुविधा, गंभीर बीमारी की स्थिति में मेडिकल आधार पर ट्रांसफर या फिर डेप्यूटेशन पर किसी नई जिम्मेदारी के लिए दूसरे राज्य या केंद्र सरकार में तैनाती. आईएएस अफसर का ट्रांसफर न सिर्फ उनकी प्रोफेशनल लाइफ को प्रभावित करता है, बल्कि जनता और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सीधा असर डालता है.
IAS अधिकारी के ट्रांसफर के प्रमुख आधार
1. प्रशासनिक आवश्यकता (Administrative Grounds)
राज्य सरकार या केंद्र सरकार प्रशासनिक जरूरत के हिसाब से अफसर का ट्रांसफर कर सकती है.
उदाहरण: किसी जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारने के लिए या किसी बड़े प्रोजेक्ट को सही दिशा देने के लिए.
2. वैवाहिक आधार पर कैडर ट्रांसफर (Marriage Grounds)
अगर आईएएस अधिकारी की शादी किसी अन्य कैडर के IAS/IPS/IFS अधिकारी से होती है तो दोनों को एक ही राज्य में रखने के लिए कैडर ट्रांसफर किया जा सकता है. यह ट्रांसफर इंटर-कैडर ट्रांसफर कहलाता है और DoPT के नियमों के तहत किया जाता है.
3. चिकित्सकीय कारण (Medical Grounds)
खुद अधिकारी को या उनके परिवार के करीबी सदस्य को गंभीर बीमारी होने पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ट्रांसफर किया जा सकता है. ऐसे मामलों में मेडिकल बोर्ड की सिफारिश ली जाती है.
4. व्यक्तिगत कठिनाई (Personal Hardship)
अधिकारी की पारिवारिक परिस्थितियां (जैसे बूढे माता-पिता या बच्चों की शिक्षा संबंधी समस्याएं), भी ट्रांसफर का कारण बन सकती हैं. हालांकि यह पूरी तरह से सरकार की स्वीकृति पर निर्भर करता है.
5. डेप्युटेशन (Deputation)
आईएएस अधिकारी अपने कैडर से बाहर जाकर केंद्र सरकार, किसी राज्य सरकार या अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं (जैसे UN) में डेप्युटेशन पर काम कर सकते हैं. यह अवधि आम तौर पर 5 साल तक की होती है.
6. राजनीतिक/नीतिगत निर्णय (Political or Policy Grounds)
कई बार आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर सरकार की नीतियों या राजनीतिक परिस्थितियों के आधार पर भी होता है. यह सबसे विवादास्पद कारण माना जाता है, लेकिन यह भी प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र का हिस्सा है.
7. इंटर-कैडर डेप्युटेशन (Inter-Cadre Deputation)
कुछ मामलों में आईएएस अधिकारी अस्थायी रूप से दूसरे राज्य में सेवाएं देते हैं, लेकिन उनका मूल कैडर वही रहता है.
आईएएस का ट्रांसफर कैसे होता है?
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 23, 2025, 13:52 IST