IIIT से ग्रेजुएट की डिग्री, UPSC में हासिल की रैंक 464, अब मिली ये जिम्मेदारी

4 hours ago

Last Updated:February 28, 2025, 20:21 IST

IPS Story: यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा को पास करने के बाद आईपीएस की नौकरी मिलती है. इसके बाद काम के अनुभव के आधार पर अलग-अलग जगहों पर भेजा जाता है. अभी हाल ही में एक महिला IPS Officer को ट्रांसफर किया गया है...और पढ़ें

IIIT से ग्रेजुएट की डिग्री, UPSC में हासिल की रैंक 464, अब मिली ये जिम्मेदारी

UPSC IPS Story: मणिपुर पुलिस में मिली ये जिम्मेदारी.

हाइलाइट्स

बबितारानी स्वैन मणिपुर के चंदेल जिले की नई एसपी नियुक्त.IIIT भुवनेश्वर से ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की.UPSC की परीक्षा में 464वीं रैंक मिली.

IPS Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के जरिए भरी जाने वाली सभी प्रतिष्ठित नौकरियों में से आईपीएस की नौकरी एक है. इन पदों पर चयन होने के बाद उनके कार्य अनुभव के आधार पर अलग-अलग जगहों पर भेजा जाता है. अभी हाल में आईपीएस अधिकारी बबितारानी स्वैन (IPS Babitarani Swain) को मणिपुर के चंदेल जिले का नया पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति शासन के अधीन इस जिले में उनकी तैनाती ऐसे समय में हुई है, जब सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है.

IPS ऑफिसर बबितारानी स्वैन तामेंगलोंग जिले से ट्रांसफर होने के बाद सोमवार को अपने नए पद का कार्यभार ग्रहण किया. 2020 बैच की IPS ऑफिसर स्वैन को म्यांमार सीमा से सटे चंदेल जिले में लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए वह सीमा पर बाड़बंदी, तस्करी रोकथाम और घुसपैठ नियंत्रण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं.

IIIT से पूरी की पढ़ाई
IPS बबितारानी स्वैन ओडिशा के गंजम जिले के भंजनगर से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने प्लस टू की पढ़ाई केएसयूबी कॉलेज, भंजनगर से पूरी की. इसके बाद बबितारानी स्वैन ने आईआईआईटी भुवनेश्वर से ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की हैं. उन्होंने वर्ष 2020 में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में ट्रेनिंग ली हैं. वह भंजनगर के सेवानिवृत्त वनपाल कृष्ण चंद्र स्वैन की पुत्री हैं.

UPSC में हासिल की 464 वीं रैंक  
UPSC 2020 की परीक्षा में 464 वीं रैंक हासिल करने वाली स्वैन ने जिले में मौजूद सुरक्षा चुनौतियों पर मंथन करने के लिए सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया है. उनकी नियुक्ति ऐसे महत्वपूर्ण समय में हुई है, जब मणिपुर में हाल ही में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है और प्रशासनिक कार्यों को मजबूती देने की आवश्यकता है. इससे पहले, बबितारानी स्वैन तामेंगलोंग जिले में एसपी के रूप में कार्यरत थीं.

अब मिली ये नई जिम्मेदारी
इंफाल ईस्ट में सब डिविजनल पुलिस अधिकारी रहते हुए उन्होंने बाढ़ बचाव कार्यों का नेतृत्व किया और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. चंदेल जिले की नई एसपी के रूप में बबितारानी स्वैन की नियुक्ति से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किए जाने की उम्मीद है. उनके नेतृत्व में सीमाई इलाकों में निगरानी बढ़ाने, अवैध गतिविधियों को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास तेज होंगे.

ये भी पढ़ें…
UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट uppsc.up.nic.in पर जारी, आसानी से इस Direct Link से करें चेक
हैदराबाद से मेडिकल या इंजीनियरिंग का सपना छोड़ दीजिए, सभी सीटें लोकल के लिए रिजर्व

First Published :

February 28, 2025, 20:21 IST

homecareer

IIIT से ग्रेजुएट की डिग्री, UPSC में हासिल की रैंक 464, अब मिली ये जिम्मेदारी

Read Full Article at Source