Last Updated:January 22, 2025, 08:53 IST
JEE Main 2025 परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है. परीक्षा में शामिल होने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए इन डॉक्यूमेंट्स को साथ लेकर जाएं, नहीं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
JEE Main 2025 परीक्षा आज से शुरू हो गई है.
JEE Main 2025 Exam: जेईई मेन 2025 परीक्षा आज से शुरू हो गई है. इसके लिए यह परीक्षा आज यानी 22 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. लेकिन 22, 23 और 24 जनवरी की परीक्षा तिथियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. अगर आप भी इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
जेईई मेन 2025 परीक्षा शेड्यूल
पेपर I: यह परीक्षा 22 से 29 जनवरी 2025 तक दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.
पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक
पेपर II: यह परीक्षा 30 जनवरी 2025 को एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
समय: दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक
ड्रेस कोड
जेईई मेन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ ड्रेस कोड दिशानिर्देश निर्धारित किए गए हैं:
हल्के रंग के हाफ स्लीव वाले कपड़े पहनें और बड़े बटन वाले कपड़ों से बचें.
जूते (जैसे बंद जूते) पहनने की अनुमति नहीं है. वहीं उम्मीदवारों को चप्पल या सैंडल पहनने की सलाह दी गई है.
परीक्षा केंद्र पर टोपी, दुपट्टा, धूप का चश्मा और कोई भी मेटल की वस्तु लाना प्रतिबंधित है.
परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
एडमिट कार्ड: एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड, जिसे स्वघोषणा (अंडरटेकिंग) के साथ प्रिंट करके लाना होगा (ए4 आकार के कागज पर स्पष्ट प्रिंटआउट).
पासपोर्ट साइज फोटो: परीक्षा के दौरान अटेंडेंस शीट में चिपकाने के लिए एक पासपोर्ट साइज की तस्वीर (जो ऑनलाइन आवेदन में अपलोड की गई तस्वीर से मेल खानी चाहिए).
फोटो पहचान पत्र: एक वैध और मूल फोटो पहचान पत्र (जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि).
PwD प्रमाण पत्र: यदि आप PwD/PwBD कैटेगरी से हैं और छूट का दावा कर रहे हैं, तो अधिकृत मेडिकल ऑफिसर द्वारा जारी PwD प्रमाण पत्र लाना होगा.
पारदर्शी बॉल पॉइंट पेन: परीक्षा में लिखने के लिए एक साधारण पारदर्शी बॉल पॉइंट पेन लाना होगा.
ये भी पढ़ें…
UPSC CSE 2025 नोटिफिकेशन upsc.gov.in पर आज, ऐसे कर पाएंगे आसानी से आवेदन
First Published :
January 22, 2025, 08:53 IST