Last Updated:January 22, 2025, 13:52 IST
JEE Story: अक्सर देखा गया है कि जो बच्चे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का सपना देखते हैं, उनकी पहली च्वाइस IIT होती है. लेकिन यहां से पढ़ाई करने के लिए जेईई की परीक्षा को पास करना होता है. ऐसे ही एक शख्स के बारे मे...और पढ़ें
JEE Story: IIT Delhi से पढ़ाई करके कर रहे हैं ये काम
JEE Story: कक्षा 10वीं पास करने के बाद अधिकांश बच्चों का झुकाव मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की ओर होती है. जो बच्चे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का सपना देखते हैं, तो उनकी पहली पसंद आईआईटी का कॉलेज होता है. इस कॉलेज से पढ़ाई करने के लिए जेईई की परीक्षा को पास करना होता है. ऐसे ही एक लड़के के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कक्षा 9वीं से ही जेईई के तैयारी में लग और वर्ष 2020 में जेईई मेन की परीक्षा में 10वीं रैंक हासिल की हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम तुषार सेठी है.
जेईई में हासिल की 10वीं रैंक
जेईई मेन 2020 की परीक्षा में 10वीं रैंक लाने वाले तुषार सेठी दिल्ली के रहने वाले हैं. उन्होंने दिल्ली के रोहिणी के एक प्राइवेट स्कूल से पढ़ाई की हैं. उन्होंने कक्षा 9वीं से ही जेईई परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने जेईई की तैयारी के लिए एक प्राइवेट कोचिंग में भी दाखिला लिया है, जहां उन्हें स्पेशल गाइडलाइंस और बेहतर स्टडी मटेरियल मिली. तुषार ने कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा में देरी के बावजूद इस कठिन परीक्षा में शानदार परफॉर्म किया है.
IIT Delhi से किया पढ़ाई
तुषार ने जेईई की परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं. वह कक्षा 10वीं तक स्पोर्ट्स में काफी एक्टिव थे. हालांकि कक्षा 11वीं के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता दी और एक ठोस शेड्यूल का पालन करना शुरू कर दिया. यह स्ट्रेटजी उन्हें जेईई मेन 2020 की कठिन परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हुई. तुषार ने जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करके आईआईटी दिल्ली में दाखिला लिया.
अब कर रहे हैं ये काम
जेईई मेन की परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल मार्क्स लाने वाली तुषार ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से मैथ्स और कंप्यूटिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) की पढ़ाई पूरी की हैं. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने क्वाडए में इंटर्नशिप की. बाद में उन्होंने आईआईटी दिल्ली में टीचिंग असिस्टेंट के तौर पर भी काम किया है. फिलहाल वह जिस कंपनी में इंटर्नशिप किया, वहीं अभी क्वांटिटेटिव स्ट्रेटेजिस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें…
NCERT में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए होगी ये योग्यता, 218200 है सैलरी
JEE 2025 मेन परीक्षा आज से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स को लाना है जरूरी, नहीं तो सकती है दिक्कत
First Published :
January 22, 2025, 13:52 IST