Jharkhand News: मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना पर CM हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणा

2 weeks ago
मइयां सम्मान योजना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान.मइयां सम्मान योजना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान.

हाइलाइट्स

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना की आयु सीमा अब बहुत जल्द 18 वर्ष होगी. हेमंत सोरेन ने कहा बीजेपी का मीठा जहर की तरह, असम सीएम पर निशाना.

रांची. झारखंड में मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के लाभुकों का दायरा बढ़ाने जा रहा है. अब 21 से 49 वर्ष नहीं बल्कि 18 से 49 वर्ष की महिला दीदियों को इस योजना का लाभ मिलेगा. CM हेमंत सोरेन ने इसकी घोषणा दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के कार्यक्रम में कर दी है. हेमंत सोरेन ने कहा है कि जब सरकार बच्ची के जन्म लेने से लेकर शिक्षा-दीक्षा के लिए सहयोग राशि दे रही है, तो फिर 18 से 20 वर्ष की युवती को कैसे छोड़ा जा सकता है. इसलिए बहुत जल्द आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत कर दी जाएगी.

5 जिलों से आई महिलाओं को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने बीजेपी और असम के CM पर निशाना साधा. हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी हमेशा सरकार गिराने की कोशिश में लगी रही. कभी इस विधायक को खरीदना तो कभी उस विधायक को खरीदना, यही लगा रहा. CM ने कहा कि जब यहां के नेता नहीं सके, तो बीजेपी ने असम, मध्य प्रदेश, गुजरात के नेता को लगाया है. ये हर दिन हिंदू-मुस्लिम करने में लगे रहते हैं, सांप्रदायिक तनाव फैलाने में लगे हैं.

हेमंत सोरेन ने खास तौर पर असम के CM हेमंत बिस्व सरमा को अपने निशाने पर लिया. उ्होंने कहा कि इन्होंने तो हिंदू – मुस्लिम भड़काने का सबसे अधिक डिग्री ले रखी है. हेमंत सोरेन ने कहा कि असम के CM खुद बोलते हैं कि सबसे ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठ उन्हीं के राज्य से हो रहा है तो उस रास्ते को बंद क्यों नहीं कर देते. उन्होंने कहा कि  बीजेपी के लोग इतना मीठा बोलते हैं कि गुड़ भी फेल हो जाए, लेकिन इनका मीठा जहर के समान है.

झारखंड में मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर महिलाएं उत्साहित है. महिलाओं के बैंक खाते में 1 हजार रुपए आने का सिलसिला जारी है. हालांकि, कुछ महिलाओं को अब भी राशि मिलने का इंतजार है. अधूरे आवेदन और तकनीकी अड़चन की वजह से राशि हस्तांतरण की प्रक्रिया अब भी अधूरी है.

Tags: CM Hemant Soren, CM Himanta Biswa Sarma, Hemant soren government, Jharkhand news, Ranchi news

FIRST PUBLISHED :

September 4, 2024, 18:34 IST

Read Full Article at Source