Last Updated:August 19, 2025, 17:20 IST
INDIA CHINA TALKS: कजान में प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग की बातचीत के बाद सीमा विवाद के हल के लिए स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव लेवल बातचीत का रास्ता खोल दिया गया था. बैठक तो अच्छे मॉहौल में हुई बस जो समहमति बन रही...और पढ़ें

INDIA CHINA TALKS: पूर्वी लद्दाख में LAC पर विवाद को खत्म करने और सेना के जमावड़े को कम करने को लेकर दिल्ली में भारत और चीन के स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव की बैठक हुई. भारत की तरफ से NSA अजीत डोवाल औऱ चीन के विदेश मंत्री वांग यी प्रतिनिधी मंडल के साथ हैदराबाद हाउस में मिले. भारत चीन सीमा विवाद पर NSA अजीत डोवल ने बैठक की शुरूआत में चीनी विदेश मंत्री वांग यी से कहा कि “सीमाएँ शांत हैं, शांति और स्थिरता बनी हुई है. हमारी द्विपक्षीय बातचीत और ठोस हुई है. पिछले अक्टूबर काज़ान में नेताओं द्वारा बनाई गई नई दिशा ने हमें कई क्षेत्रों में आगे बढ़ने में मदद की.” चीन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि “चीनी विदेश मंत्री वांग यी और भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल के बीच मंगलवार को व्यापक, गहन और उपयोगी चर्चा हुई, क्योंकि दोनों पक्षों ने सीमा विवाद पर चीन और भारत के विशेष प्रतिनिधियों के बीच 24वें दौर की वार्ता की. वांग ने कहा कि चीन तियानजिन में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी भागीदारी को बहुत महत्व देता है और शिखर सम्मेलन की सफलता में भारत के सक्रिय योगदान की आशा करता है”. पूर्वी लद्दाख में LAC के विवाद को सुलझाने के लिए यह दूसरे दौर की वार्ता है. 18 दिसंबर को पहली बैठक बीजिंग में आयोजित की गई थी, जिसके लिए एनएसए अजीत डोवल बीजिंग गए थे. अब दूसरी बैठक के लिए चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत आए. इस बैठक से पहले चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में विदेश मंत्री ने कहा था कि हमारे संबंधों ने एक कठिन दौर देखा है. अब दोनों देश आगे बढ़ना चाहते हैं. इसके लिए हमें स्पष्ट और रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाना होगा. इस प्रयास में हमें तीन बातों का ध्यान रखना चाहिए – आपसी सम्मान, आपसी संवेदनशीलता और आपसी हित. मतभेद विवाद न बनें और प्रतिस्पर्धा टकराव में न बदले.विदेश मंत्री ने डी-एस्केलेशन का भी जिक्र किया.
डी-एस्केलेशन पर बढ़ रही है बात
दोनों देश इससे भी आगे बढ़ते हुए अब LAC पर बचे बफर जोन पर चर्चा जारी है, साथ ही डी-एस्केलेशन यानी सैनिकों के जमावड़े को कम करने को लेकर भी बातचीत शुरू है. पिछले साल आसियान देशों के रक्षामंत्री की बैठक में भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और चीनी रक्षामंत्री एडमिरल डॉंग जुन के बीच द्विपक्षीय वार्ता में भी इसी बात को लेकर चर्चा हुई थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिसएंगेजमेंट के बाद अब डी-एस्केलेशन की तरफ बढ़ने की बात कही थी. राजनाथ सिंह ने संघर्ष के बजाय सहयोग पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही, साथ ही दोनों पक्षों के बीच ज्यादा ट्रस्ट और कॉन्फिडेंस बिल्डिंग के लिए डी-एस्केलेशन पर जोर दिया था. राजनाथ सिंह ने 2020 के दुर्भाग्यपूर्ण सीमा विवादों से मिली सीख पर विचार करने और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसे रोकने और भारत-चीन सीमा पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए कदम उठाने की बात की थी.
LAC पर तनाव कम करने के तीन चरण
LAC पर तनाव को कम करने के लिए तीन चरणों के तहत काम शुरू हुआ था. पहला है डिसएंगेजमेंट यानी आमने-सामने के फेसऑफ की स्थिति से बाहर आना, जो पूरा हो चुका है. LAC पर किसी भी जगह दोनों देशों की सेना फेसऑफ की स्थिति में नहीं है. दूसरा है डी-एस्केलेशन यानी LAC पर सेना के जमावड़े को कम कर अपने-अपने इलाके के डेप्थ एरिया में भेजना. फिलहाल इस दूसरे चरण को लेकर बातचीत जारी है. और तीसरा है डी-इंडक्शन यानी 2020 में तनाव के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से LAC पर भेजी गई सैन्य टुकड़ियों को वापस उनकी यूनिट में भेजा जाए. इस तीन प्रक्रिया में से एक यानी डिसएंगेजमेंट तो हो गया, अब बारी है दूसरे चरण यानी डी-एस्केलेशन की तरफ आगे बढ़ने की. डेमचोक और डेपसांग में डिसएंगेजमेंट पूरा हुआ और अब सभी प्वाइंट्स पर पेट्रोलिंग भी जारी है, जहां 2020 के बाद सेना की गश्त बंद थी. LAC के चार इलाके – पैंगोंग, गलवान के पीपी-14, गोगरा और हॉट स्प्रिंग – जहां 2020 के बाद से बने सभी फ्रिक्शन प्वाइंट्स से डिसएंगेजमेंट पूरा हुआ, लेकिन वहां पर पेट्रोलिंग अब भी नहीं हो रही है. इस जगह पर भी पेट्रोलिंग शुरू कराना इस बैठक के एक मुख्य एजेंडे में से एक जरूर होगा. इस बैठक से निकले आउटकम के बाद इसकी जानकारी WMCC में भी चर्चा हो सकती है और नहीं तो सीधे सेना के कोर कमांडर वार्ता के जरिए जमीन पर उतारा जा सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 19, 2025, 17:20 IST