प्रधानमंत्री से मिले चीन के विदेश मंत्री, पीएम मोदी ने गर्मजोश से किया स्‍वागत

4 hours ago

August 19, 2025 18:31 IST

Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले चीन के विदेश मंत्री वांग यी, पीएम ने गर्मजोशी से किया स्‍वागत

Live: पीएम नरेंद्र मोदी से आज शाम नई दिल्‍ली में चीन के विदेश मंत्री वांग यी मिलने के लिए पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच सकारात्‍मक माहौल में बातचीत हुई. इससे पहले वांग यी की बॉर्डर विवाद के मुद्दे पर राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ बैठक हुई थी.

August 19, 2025 18:30 IST

Live: ‘भारत’’ ब्रांड के तहत अप्रैल 2025 से दालों की खुदरा बिक्री बंद, केंद्र सरकार का आदेश

Live: सरकार ने मंगलवार को बताया कि 2023-24 और 2024-25 में ‘‘भारत’’ ब्रांड के तहत चना दाल, मूंग दाल और मसूर दाल खुदरा स्तर पर उपलब्ध कराई गई थी लेकिन अप्रैल 2025 से दालों की खुदरा बिक्री बंद कर दी गई, क्योंकि दालों के दाम स्थिर हो गए हैं. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री निमुबेन जयंतीभाई बाम्भनिया ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी बताया कि ‘‘भारत आटा’’ और ‘‘भारत चावल’’ की आपूर्ति आगामी वर्ष में भी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि ‘‘भारत आटा’’ छह नवम्बर 2023 और ‘‘भारत चावल’’ छह फरवरी 2024 को आम उपभोक्ताओं को सब्सिडी दर पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किए गए थे। यह वितरण खुले बाजार बिक्री योजना (घरेलू) यानी ओएमएसएस (डी) के तहत किया जा रहा है.

August 19, 2025 18:14 IST

Live: केंद्र सरकार ने कपड़ा उद्योग को दी बड़ी राहत.... 30 सितंबर तक कच्चे कपास के शुल्क-मुक्त आयात की अनुमति

Live: सरकार ने कपड़ा क्षेत्र के लिए प्रमुख कच्चे माल की उपलब्धता सुधारने के मकसद से 30 सितंबर तक कच्चे कपास के शुल्क-मुक्त आयात की अनुमति दी है. इस कदम से अमेरिका को फायदा मिलने की उम्मीद है. कपास पर अब तक कृषि अवसंरचना एवं विकास उपकर (एआईडीसी) के साथ 11 प्रतिशत का आयात शुल्क भी लगता रहा है. वित्त मंत्रालय की 18 अगस्त की अधिसूचना के अनुसार, शुल्क छूट 19 अगस्त से प्रभावी होगी और 30 सितंबर तक लागू रहेगी. आयात शुल्क समाप्त करने से कपड़ा क्षेत्र के लिए वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी दरों पर कच्चे माल की उपलब्धता सुनिश्चित होने की उम्मीद है. भारत द्वारा आयात शुल्क में राहत ऐसे समय में दी गई है जब कपड़ा क्षेत्र सहित भारतीय निर्यातकों को अमेरिका में 50 प्रतिशत के भारी शुल्क का सामना करना पड़ रहा है.

August 19, 2025 16:39 IST

Live: केरल के मुख्य न्यायाधीश की अदालत में कस्तूरी बिलाव ने किया पेशाब, दुर्गंध के कारण कार्यवाही रोकी गई

Live: कस्तूरी बिलावों के कारण केरल उच्च न्यायालय में मंगलवार को कार्यवाही ठप हो गई. मुख्य न्यायाधीश नितिन जमदार की अदालत में ‘फॉल्स सीलिंग’ में इन जानवरों के पेशाब की वजह से “असहनीय दुर्गंध” फैल गई, जिसके चलते कार्यवाही रोकनी पड़ी. अदालत के सूत्रों ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश नितिन जामदार और न्यायमूर्ति बसंत बालाजी की खंडपीठ ने अदालत की सूची में शामिल अत्यावश्यक और नए मामलों पर जल्दी से सुनवाई की और उन्हें अन्य तिथियों के लिए स्थगित कर दिया तथा इसके बाद कमरे को सफाई के लिए बंद कर दिया गया. अदालत में मौजूद एक वरिष्ठ सरकारी वकील ने कहा कि कस्तूरी बिलाव के पेशाब की गंध की समस्या पिछले कुछ दिनों से थी, लेकिन सोमवार दोपहर से यह “असहनीय” हो गई थी.

August 19, 2025 15:52 IST

Live: आतंकी आदिल हुसैन ठोकर का घर सील... जम्‍मू-कश्‍मीर में पुलिस का बड़ा एक्‍शन

Live: जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग में आतंकवाद पर नकेल कसते हुए पुलिस ने बिजबिहाड़ा इलाके में सक्रिय आतंकवादी आदिल हुसैन ठोकर की अचल संपत्ति जब्‍त कर ली. यह जमीन खसरा नंबर 165 मिन, गूरी गांव में स्थित है और आरोपी के नाम पर दर्ज थी. कार्रवाई एफआईआर नंबर 11/2023 के तहत की गई, जिसमें यूएपीए की धारा 20, 38 और ईआईएमसीओ एक्ट की धारा 2/3 शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि यह कदम आतंकवाद के सपोर्ट स्ट्रक्चर को ध्वस्‍त करने की प्रक्रिया का हिस्‍सा है और ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

August 19, 2025 13:58 IST

Live: अगली बार राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे- तेजस्वी यादव

Live: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि युवाओं ने राज्य की पुरानी और खटारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को हटाने और अगले लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है. नवादा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन एक रैली को संबोधित करते हुए यादव ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि युवा पीढ़ी को राज्य चलाने का मौका मिले. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार खटारा हो गई है. इसे तुरंत बदलने की जरूरत है. युवाओं को अब मौका मिलना चाहिए… हमारे पास बिहार के लिए दृष्टिकोण हैं. युवाओं ने संकल्प लिया है कि वे इस पुरानी और खटारा सरकार को सत्ता से हटाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें.’ उन्होंने आरोप लगाया, एसआईआर वोट की डकैती है और हम ऐसा नहीं होने देंगे। यह बिहार में मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने की सत्तारूढ़ सरकार की साजिश है.’

August 19, 2025 13:07 IST

Live: वोट चोरी पर प्रियंका गांधी ने बोला हमला

Live: प्रियंका गांधी वाड्रा ने वोट चोरी के मुद्दे पर जनता को समझाने की बात कही। उन्होंने कहा, ये जो वोट चोरी का मुद्दा है, उसके बारे में बात करें, जनता को समझाए. अगर ये सच नहीं है तो बताए जनता को.’ उन्होंने राहुल गांधी पर हो रहे हमलों का जिक्र करते हुए कहा, राहुल जी पर बहुत हमले हो रहे हैं इस सवाल पर, लेकिन राहुल जी किसी हमले से नहीं डरते. वे सब कुछ सह लेंगे और लड़ते रहेंगे, बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे.’ शपथ पत्र के मुद्दे पर उन्होंने सवाल उठाया, कैसा शपथ, उसका तो टाइम होता है 30 दिन, 45 दिन, तो कैसा शपथ. इससे बड़ी शपथ कौन सी है जो हम लोग अंदर लोकसभा में लेते हैं. एफिडेविट जो मांग रहे हैं, ये तो बिल्कुल फिजूल की बात है. जैसे ही एफिडेविट आएगा, तो कहेंगे अब 45 दिन के बाद दिया है, तो उसको रद्द कर देंगे. ये सब बकवास है.’ उन्होंने सवाल किया, 100-100 लोग एक ही पते पर क्यों हैं? जितने भी सवाल उठाए हैं राहुल जी ने, उनका जवाब देना चाहिए. जवाब दे नहीं पा रहे हैं, तो कभी नेहरू जी पर, तो कभी इंदिरा जी पर बात करेंगे. जो मुद्दे उठाए हैं, उनका जवाब दें.

August 19, 2025 13:05 IST

Live: विपक्ष ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम की घोषणा की

Live: विपक्षी दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और गोवा के लोकायुक्त रहे सुदर्शन रेड्डी विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुना है. नाम पर मुहर लगाते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह विपक्ष का एकमत फैसला है. खरगे ने कहा कि रेड्डी की नियुक्ति से विपक्षी एकता और मजबूत होगी, और वे देश के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करेंगे.

August 19, 2025 11:35 IST

Live: सड़क से संसद तक, वोट अधिकार की लड़ाई जारी- खरगे

Live: कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन स्थित सीपीपी कार्यालय में मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. वहीं, खरगे ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि, आयोग अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी से नहीं भाग सकता. INDIA गठबंधन ने प्रमाण सहित Free & Free Elections पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, जिसका जवाब चुनाव आयोग को Investigate कर के देना चाहिए ना कि विपक्ष को Intimidate कर के! सड़क से संसद तक, वोट अधिकार की लड़ाई जारी है.

August 19, 2025 11:10 IST

Live: संसद में अखिलेश का कटाक्ष, पूछा SIR पर कब जवाब देगी सरकार?

Live: अखिलेश यादव ने संसद में शुभांशु शुक्ला पर चर्चा के दौरान सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सरकार से बिहार में जारी SIR पर चर्चा की मांग की. उन्होंने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जवाब नहीं दे पा रही है और अब लगता है कि वे नक्षत्र देखकर SIR पर चर्चा करेंगे. वे इस पर चर्चा के लिए कई साइंटिस्ट एक्सपर्ट्स उनकी मदद लेंगे. साथ ही उन्होंने इंडी एलायंस के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पर बात की. मीडिया से उन्होंने बताया कि इंडी गठबंधन ने उप-राष्ट्रपति पद पर कुछ तय किया है, और बहुत जल्द इसकी जानकारी दी जाएगी.

August 19, 2025 10:51 IST

Live: बुधवार अगस्त को नमांकन करेंगे सीपी राधाकृष्णन, पीएम मोदी होंगे प्रस्तावक

Live: कल सुबह यानी 20 अगस्त 11 बजे सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करेंगे, जिसमें कुल चार सेट फॉर्म्स होंगे, प्रत्येक सेट पर 20 प्रस्तावक और 20 अनुमोदक सांसदों के हस्ताक्षर होंगे। पहले सेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ताक्षर प्रस्तावक के तौर पर होंगे, जबकि अन्य तीन सेट्स में केंद्रीय मंत्रियों और NDA सदस्यों के हस्ताक्षर होंगे, जिससे नामांकन प्रक्रिया को मजबूती प्रदान की जाएगी.

August 19, 2025 09:56 IST

Live: दिल्ली के हैदराबाद हाउस में 11 बजे से NSA डोवल और चीनी विदेश मंत्री की बैठक, PM मोदी से भी मिलेंगे वांग यी

Live: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच के बीच आज दिल्ली के हैदराबाद हाउस में सुबह 11 बजे बैठक होगी. इस बैठक में भारत-चीन सीमा विवाद पर बातचीत होगी. यह बैठक 24वें दौर की विशेष प्रतिनिधि (SR) वार्ता का हिस्सा है, जिसमें दोनों नेता लद्दाख और अन्य क्षेत्रों में सीमा तनाव को कम करने और सैन्य गतिरोध को समाप्त करने के लिए रणनीति पर चर्चा करेंगे. शाम 5:30 बजे वांग यी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जहां द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा. इस यात्रा से भारत-चीन के बीच तनाव को कम करने और राजनयिक संबंधों को सुधारने की उम्मीद है.

August 19, 2025 09:53 IST

Live: रूस के तीन दिन के दौरे पर एस जयशंकर

Live: विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार, 19 अगस्त को रूस के लिए रवाना होंगे. वे 19 से 21 अगस्त तक वहां रहेंगे. विदेश मंत्रालय ने बताया कि रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव के दौरे की घोषणा के बाद जयशंकर रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव के निमंत्रण पर इस यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान वे लावरोव से मुलाकात करेंगे. वह कई द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे, जिसमें भारत-रूस के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक, और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा होगी.

August 19, 2025 09:47 IST

Live: उफान पर यमुना, मगर राहत की खबर

Live: दिल्ली में यमुना उफान पर है. निगमबोध घाट से पर होने वाले अंतिम संस्कार फिलहाल बंद किए गए हैं. वहीं, आम दिनों में बैठने के लिए प्रयोग में आने वाले बेंच का बस ऊपरी सिरा दिख रहा है. दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, हालांकि जलस्तर में धीरे-धीरे कमी दर्ज की जा रही है. इसके बावजूद निचले इलाकों में हालात गंभीर बने हुए हैं. यमुना बाजार इलाके में बाढ़ का पानी कॉलोनियों में घुस गया है. कई घरों और गलियों में पानी भर जाने से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है. प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है.

August 19, 2025 09:24 IST

Live: रूस दौरे पर एस जयशंकर

Breaking News Live: विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज, मंगलवार को रूस के लिए रवाना होंगे. वे 19 से 21 अगस्त तक रहेंगे. विदेश मंत्रालय ने बताया कि रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव के दौरे की घोषणा के बाद जयशंकर रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव के निमंत्रण पर इस यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान वे लावरोव से मुलाकात करेंगे और कई द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे, जिसमें भारत-रूस के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक, और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा होगी.

August 19, 2025 09:22 IST

Live: चीन का अमेरिका को संदेश, भारत के लिए कही बड़ी बात

Live: चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत के दौरे पर हैं. उन्होंने बिना अमेरिका का नाम लिए मैसेज जारी किया है. उन्होंने अपने बयान में भारत के लिए बड़ा संदेश देते हुए कहा कि हमें एक-दूसरे को प्रतिद्वंद्वी या खतरा नहीं बल्कि साझेदार और अवसर के रूप में देखना चाहिए. चीनी विदेश मंत्री ने एकतरफा दबाव और धौंस की प्रवृति बढ़ रही है. भारत और चीन वैश्विक दृष्टिकोण दिखाएं. मुक्त व्यापार और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.

August 19, 2025 09:18 IST

Live: मुंबई की सभी चौपाटियों को सैलानियों के लिए किया गया बंद, आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध

Breaking News Live: आज मुंबई में हाई टाइड और भारी बारिश के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सभी चौपाटियों को सैलानियों के लिए बंद कर दिया है. आम लोगों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. जुहू बीच, वर्सोवा बीच, आकसा बीच, और गोराई बीच को खाली कराया गया है, जबकि मरीन ड्राइव, वर्ली सी फेस, बांद्रा कार्टर रोड, और मढ़ आइलैंड जैसे समुद्री किनारों पर लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. यह कदम एहतियातन उठाया गया है, क्योंकि मौसम विभाग ने भारी बारिश और हाई टाइड की चेतावनी जारी की है, जिससे जलभराव और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे समुद्री किनारों से दूर रहें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें.

August 19, 2025 08:02 IST

Live: दिल्ली में यमुना का जलस्तर अब घटने लगा है

Breaking News Live: मंगलवार की सुबह दिल्लीवालों के राहत की खबर लेकर आई है. सुबह 7 बजे दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 205.85 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो सुबह 5 बजे के 205.95 मीटर से थोड़ा कम है. अधिकारियों के मुताबिक, अब यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे घटने की उम्मीद है. हालांकि, आज रात तक यह खतरे के निशान (206 मीटर) से ऊपर ही रहेगा. हाल के दिनों में भारी बारिश और हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना उफान पर थी, लेकिन अब स्थिति में सुधार दिखाई दे रहा है. रेस्क्यू बोट्स, गोताखोर, और सीसीटीवी निगरानी के साथ प्रशासन सतर्कता बरत रहा है, और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

August 19, 2025 08:00 IST

Live: भतीजी को लगाई डांट तो भड़क गया भांजा, चाचा को मार दिया चाकू

Live: दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक भतीजे ने अपने चाचा को चाकू मारकर हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि मामला सोमवार शाम का है. सुंदर नगरी इलाके में चाकू मारने से एक 48 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. पूछताछ में पता चला कि पीड़ित ने अपनी नाबालिग भतीजी को मामूली बात पर डांटा था. इससे परेशान होकर भतीजी ने अपने भाई को बताया किया, वह गुस्से में अपने चाचा को चाकू मार दिया. जिससे उनकी मौत हो गई.

August 19, 2025 07:52 IST

Live: सुप्रीम कोर्ट में कई अन्य मामलों पर सुनवाई, यहां देखें पूरी लिस्ट

Breaking News Live: सुप्रीम कोर्ट में आज कई मामलों पर सुनवाई हो रही है. कोर्ट में जिन मामलों पर सुनवाई होगी उनको यहां देख सकते हैं

करीब 69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट आज को सुनवाई करेगा. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी इस सुनवाई न होने को लेकर खासे नाराज और निराश हैं. इस मामले में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने सरकार पर सुनवाई के लिए कोई पहल नहीं करने का आरोप लगाया.

गोवा कांग्रेस के प्रमुख गिरीश चोडनकर द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज को सुनवाई करेगा. चोडनकर ने बॉम्बे हाईकोर्ट के 24 फरवरी, 2022 के उस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है जिसमें गोवा विधानसभा के अध्यक्ष के उस आदेश को बरकरार रखा था.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्या के दोषी जगतार सिंह हवारा की ओर से दायर ट्रांसफर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज को सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार की ओर से पेश एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह ने कहा था कि जगतार सिंह हवारा चंडीगढ़ जेल में बंद था. वही उसके खिलाफ केस चल रहा है.

सुप्रीम कोर्ट बिहार पुलिस की एक महिला उपाधीक्षक (डीएसपी) द्वारा दायर याचिका पर आज को सुनवाई करेगा. महिला डीएसपी ने सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी दुबे के माध्यम से पटना हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि पटना हाई कोर्ट यह समझने में विफल रहा है कि अपराध के समय आरोपी पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात था और याचिकाकर्ता उनके अधीनस्थ अधिकारी के रूप में तैनात थी. इसके अलावा कहा गया है आईपीएस ने उससे शादी करने का आश्वासन भी दिया, जिसके बाद में आईपीएस अधिकारी ने अस्पष्ट कारणों का हवाला देकर शादी से इनकार कर दिया.

-देशद्रोह मामले में पकड़े गए शरजील इमाम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज को सुनवाई करेगा. शरजील इमाम ने खुदपर दर्ज सभी एफआईआर पर एकसाथ एक ही एजेंसी से जांच की मांग की है. शरजील ईमाम ने कहा है कि उसके खिलाफ एक ही बयान के लिए अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर को क्लब किया जाए और निर्देश दिया जाए कि एक ही जांच एजेंसी मामले की जांच करे.

-पूर्व आईपीएस अधिकारी और भाजपा नेता भारती घोष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज को सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट भारती घोष को 2019 के लोकसभा चुनाव में हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तारी से पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक संरक्षण प्रदान किया था.

आर्म्स डीलर संजय भंडारी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी (एफईओ) घोषित किए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उसकी देशभर में स्थित संपत्तियों को जब्त करने की मांग को लेकर राऊज एवेन्यू कोर्ट में दायर अर्जी अर्जी पर आज को सुनवाई करेगा.

Read Full Article at Source