40 मंजिल ऊंचा, 75000KG वजन अंतरिक्ष में पहुंचाएगा, ISRO बना रहा बाहुबली रॉकेट

3 hours ago

Last Updated:August 19, 2025, 16:51 IST

India Space Mission: ISRO 40 मंजिला ऊंचा ‘बाहुबली’ रॉकेट बना रहा है, जो 75 हजार किलो तक का वजन अंतरिक्ष में ले जा सकेगा. फिलहाल 55 सैटेलाइट काम कर रहे हैं, अगले चार साल में यह संख्या तीन गुना होगी.

40 मंजिल ऊंचा, 75000KG वजन अंतरिक्ष में पहुंचाएगा, ISRO बना रहा बाहुबली रॉकेट40 मंजिला ऊंचा ‘बाहुबली’ रॉकेट बना रहा ISRO.

हैदराबाद के उस्मानिया यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को इसरो के प्रमुख वी. नारायणन ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अब ऐसा रॉकेट बनाने की तैयारी में है, जो 40 मंजिला इमारत जितना ऊंचा होगा और 75 हजार किलो तक का सामान अंतरिक्ष की कक्षा में पहुंचाने की ताकत रखेगा. यह रॉकेट भारत के लिए अब तक का सबसे भारी और सबसे ताकतवर रॉकेट होगा.

बाहुबली’ रॉकेट
नारायणन ने छात्रों से बात करते हुए कहा कि भारत ने रॉकेट तकनीक में बहुत लंबा सफर तय किया है. उन्होंने याद दिलाया कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के समय बनाया गया पहला रॉकेट 17 टन का था और वह केवल 35 किलो का सामान अंतरिक्ष में ले जा सकता था. लेकिन अब इसरो उस दौर में पहुंच चुका है, जहां 75 हजार किलो तक का वजन उठाने वाले ‘बाहुबली’ रॉकेट पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस रॉकेट की ऊंचाई इतनी होगी कि इसे देखकर किसी गगनचुंबी इमारत का अहसास होगा.

इस साल लॉन्च होंने कई मिशन
इसरो प्रमुख ने यह भी बताया कि एजेंसी इस साल कई बड़े मिशन लॉन्च करने वाली है. इनमें ‘नेविगेशन विद इंडिया कॉन्स्टेलेशन सिस्टम’ (
NAVIC) सैटेलाइट, एन1 रॉकेट और अमेरिका का 6,500 किलो वजनी संचार उपग्रह शामिल है, जिसे भारतीय रॉकेट के ज़रिये अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. इसके अलावा इसरो जल्द ‘टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेशन सैटेलाइट’ (TDS) और नौसेना के लिए खास संचार उपग्रह जीसैट-7आर भी लॉन्च करेगा.

भारत की ताकत बढ़ाने का लक्ष्य
नारायणन ने कहा कि फिलहाल भारत के 55 सैटेलाइट अंतरिक्ष में सक्रिय हैं. लेकिन अगले तीन से चार सालों में इस संख्या को तीन गुना करने का लक्ष्य है. यानी आने वाले वक्त में भारत के पास 150 से ज्यादा उपग्रह होंगे, जो देश की सुरक्षा से लेकर तकनीक और संचार तक हर क्षेत्र में काम करेंगे.

कार्यक्रम के दौरान तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा भी मौजूद थे. उन्होंने वी. नारायणन को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में अहम योगदान के लिए विज्ञान में मानद डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित किया.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 19, 2025, 16:51 IST

homenation

40 मंजिल ऊंचा, 75000KG वजन अंतरिक्ष में पहुंचाएगा, ISRO बना रहा बाहुबली रॉकेट

Read Full Article at Source