Last Updated:August 19, 2025, 16:48 IST
Kerala HC News: केरल हाईकोर्ट में एक कस्तूरी बिलाव (एशियन पाम सिवेट) छत में घुस गया और पेशाब कर दिया, जिसकी तीखी दुर्गंध ने कोर्ट रूम का माहौल खराब कर दिया.

कोच्चि में मंगलवार को एक अजीबोगरीब घटना ने केरल हाईकोर्ट की कार्यवाही को प्रभावित कर दिया. मुख्य न्यायाधीश नितिन जमदार और न्यायमूर्ति बसंत बालाजी की खंडपीठ को अदालत की सुनवाई रोकनी पड़ी क्योंकि कोर्ट रूम में अचानक असहनीय दुर्गंध फैल गई. इसकी वजह बना कस्तूरी बिलाव, जिसे एशियन पाम सिवेट भी कहा जाता है. अदालत के सूत्रों के अनुसार, ये बिलाव फॉल्स सीलिंग में घुस गए थे और वहां पेशाब कर दिया था. इसकी बदबू इतनी तीखी थी कि जजों और वकीलों के लिए बैठना मुश्किल हो गया. हालात को देखते हुए पीठ ने सिर्फ जरूरी मामलों पर संक्षिप्त सुनवाई की और बाकी मामलों को दूसरी तारीख के लिए टाल दिया. लगभग 11:30 बजे कोर्ट रूम को बंद कर सफाई शुरू कर दी गई.
सरकारी वकीलों का कहना है कि दुर्गंध की समस्या पिछले कुछ दिनों से बनी हुई थी, लेकिन सोमवार से यह असहनीय हो गई थी. मंगलवार सुबह भी हालत वैसी ही थी. वन विभाग की टीम ने कोर्ट परिसर में जाल लगाया था और उनमें से एक बिलाव उसी सुबह पकड़ा गया.
अदालत में कहां से आए बिलाव?
हाईकोर्ट प्रशासन ने बताया कि एयर कंडीशनिंग डक्ट्स और सीलिंग की दरारों को साफ किया जा रहा है, ताकि आगे कोई जानवर भीतर न घुस सके. माना जा रहा है कि ये बिलाव पास के मंगला वनम बर्ड सेंचुरी से आए होंगे, जो हाईकोर्ट के पीछे स्थित है. यह 2.74 हेक्टेयर में फैला मैंग्रोव क्षेत्र है और अक्सर प्रवासी पक्षियों के साथ छोटे जानवर भी यहां से शहर में भटक जाते हैं.
एशियन पाम सिवेट दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में आम तौर पर पाए जाते हैं. ये रात में सक्रिय रहते हैं और फलों, जामुनों के अलावा छोटे कीट-पतंगों को भी खाते हैं. इनकी खासियत है कि यह किसी भी जगह के माहौल में खुद को ढाल लेते हैं. लेकिन इस बार उनकी मौजूदगी ने केरल हाईकोर्ट की कार्यवाही को ही ठप कर दिया.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Kochi,Ernakulam,Kerala
First Published :
August 19, 2025, 16:41 IST