जरूरत पड़ी तो...टीचर हत्याकांड मामले में सर्वखाप ने महापंचायत में भरी हुंकार

3 hours ago

Last Updated:August 19, 2025, 16:17 IST

Haryana Teacher Manisha Murder Case: हरियाणा के चरखी दादरी में मनीषा कथित हत्याकांड पर सर्वखाप महापंचायत हुई. खापों ने सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगाया और न्याय की मांग की. मनीषा की मौत पर मंथन किया गया.

जरूरत पड़ी तो...टीचर हत्याकांड मामले में सर्वखाप ने महापंचायत में भरी हुंकारHR_DADRI_1908_KHAP_PANCHYAT_V1_PARDEEP SAHU

चरखी दादरी.  हरियाणा के चरखी दादरी जिले के साथ लगते भिवानी के सिंघानी में हुए लेडी टीचर मनीष कथित हत्याकांड को लेकर जहां लगातार रोष मार्च, कैंडल मार्च आदि निकाल कर न्याय की मांग की गई है. वहीं दादरी में फोगाट खाप की अगुवाई में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत हुई. पंचायत में विभिन्न खापों के प्रतिनिधियों ने मंथन करते हुए कई अहम फैसले लिए. साथ ही सरकार पर मामले को बदलने के आरोप लगाते हुए निर्णय लिया कि जरूरत पड़ी तो परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरे हरियाणा की खापों को एकजुट करेंगे.

दादरी के स्वामी दयाल धाम पर आयोजित सर्वखाप महापंचायत में फोगाट, श्योराण, सतगामा, हवेली, चिड़िया सहित कई खापों के प्रतिनिधि शामिल हुए. करीब दो घंटे चली महापंचायत में मनीषा की मौत मामले में मंथन किया गया. पंचायत की अध्यक्षता कर रहे फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने बताया कि सर्वसम्मति से कई फैसले लिए गए हैं. जिनमें सभी खापों की एक सर्वदलीय कमेटी का गठन किया जाएगा जो पीड़िता के परिजनों से मिलेगी.

कमेटी सदस्य मनीषा के गांव जाएंगे और पूरी स्थिति पर नजर रखेंगे. वहीं सरकार और प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि खापें चुप नहीं बैठेंगी. जरूरत पड़ने पर परिवार पूरे हरियाणा की खापों को एकजुट किया जाएगा. खाप प्रधान ने दादरी व भिवानी जिला में इंटरनेट सेवाएं बंद करने की निंदा करते हुए कहा कि सरकार कुछ छुपा रही है और मामले को बदलने के लिए इंटरनेंट बंद किया है. उन्होंने बताया कि मनीषा बेटी को को न्याय दिलाने के लिए सभी खापें एकजुट हैं और जो भी संघर्ष करना पड़े वे करेंगे.
टीचर मनीषा हत्याकांड में बवाल बढ़ने की आशंका, 2 जिलों में 3 दिन के लिए इंटरनेट बंद, नायब सैनी सरकार ने लिया फैसला

गौरतलब है कि भिवानी के लौहारू के लक्षम्ण ढाणी की 19 साल की प्ले वे स्कूल की टीचर मनीषा 11 अगस्त को लापता हो गई थी औऱ फिर 13 अगस्त को उसकी लाश मिली थी. मामले में शुरू में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया और फिर बाद में पांच दिन तक जांच में कुछ नहीं मिल पाया तो पुलिस ने इसे सुसाइड करार दिया. हालांकि, अब तक मनीषा के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है.

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...

और पढ़ें

Location :

Bhiwani,Bhiwani,Haryana

First Published :

August 19, 2025, 16:17 IST

homeharyana

जरूरत पड़ी तो...टीचर हत्याकांड मामले में सर्वखाप ने महापंचायत में भरी हुंकार

Read Full Article at Source