Last Updated:August 19, 2025, 16:27 IST
सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रपति संदर्भ मामले पर सुनवाई जारी है. चीफ जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता में संविधान पीठ सुनवाई कर रही है. केंद्र सरकार ने समयसीमा थोपने पर असंतुलन का तर्क दिया.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रपति संदर्भ मामले पर सुनवाई बुधवार को भी जारी रहेगी. यह मामला राष्ट्रपति और राज्यपालों पर विधेयकों को लेकर तय समयसीमा से जुड़ा है. संविधान पीठ ने पहले तय किया था कि राष्ट्रपति और राज्यपालों को किसी बिल पर अनिश्चितकाल तक बैठे रहने का अधिकार नहीं है. इसी फैसले के बाद राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट से 14 संवैधानिक सवालों पर राय मांगी. चीफ जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संविधान पीठ इस सुनवाई की अध्यक्षता कर रही है. आज की सुनवाई में केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणि ने अपने तर्क रखे. मेहता ने कहा कि राष्ट्रपति और राज्यपाल जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर कोर्ट द्वारा समयसीमा थोपना कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के बीच शक्ति संतुलन को बिगाड़ सकता है.
केंद्र का तर्क: असंतुलन और संकट का खतरा
SG मेहता ने कहा कि एक अंग की निष्क्रियता का यह मतलब नहीं कि दूसरा अंग उसके अधिकार छीन ले. अगर न्यायपालिका या कोई अन्य अंग ‘जनहित’ या ‘संवैधानिक मूल्यों’ के नाम पर अतिरिक्त शक्तियां लेने लगे, तो यह संविधान निर्माताओं की मूल सोच से अलग होगा और संवैधानिक संकट खड़ा कर देगा.
AG का सीधा सवाल सुप्रीम कोर्ट से
अटॉर्नी जनरल ने बहस के दौरान एक अहम सवाल खड़ा किया. उन्होंने पूछा, ‘क्या अदालत इतनी दूर जा सकती है कि वह खुद संविधान को फिर से लिख दे?’ यह सवाल इस पूरे विवाद का सबसे बड़ा बिंदु बन गया है. AG ने कहा कि अदालत का काम संविधान की व्याख्या करना है, लेकिन उसे नया संविधान गढ़ने का अधिकार नहीं दिया गया है.
आज सुनवाई के दौरान CJI गवई ने यह भी पूछा कि क्या कोर्ट पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह विधायी क्षेत्र में दखल दे रहा है? इस पर AG और SG दोनों ने जोर दिया कि संविधान की मूल रूपरेखा को छेड़ने से सभी संस्थाओं के बीच संतुलन बिगड़ सकता है.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 19, 2025, 16:26 IST