M.Sc की डिग्री, फिर बने IPS, अब आखिर सुर्खियों में क्यों हैं बने

2 weeks ago

IPS Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा को पास करने के बाद उनके रैंक के आधार पर IPS, IAS और IFS ऑफिसर बनते हैं. जो कोई भी IPS Officer बनते हैं, इसके बाद वह प्रमोशन पाकर ADGP तक या उससे ऊपर DGP के पद तक पहुंचते हैं. कई बार ऐसा भी देखा गया है कि कई ऑफिसर अपने काम करने के तरीकों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसे ही एक केरल कैडर के सीनियर IPS ऑफिसर हैं, जिनके खिलाफ राज्य के मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. इनका नाम एम.आर. अजित कुमार (MR Ajith Kumar) है.

IPS अजित कुमार केरल के एडिशनल पुलिस महानिदेशक (ADGP), लॉ एंड ऑर्डर के खिलाफ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के इंडिपेंडेंट विधायक पी.वी. अनवर द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद सोमवार (2 सितंबर, 2024) को केरल सरकार में हड़कंप मच गया और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शीर्ष स्तरीय जांच की घोषणा की.

M.Sc की कर चुके हैं पढ़ाई 
अजित कुमार ने M.Sc की पढ़ाई कर चुके हैं. वह 1995 बैच के IPS ऑफिसर हैं. इससे पहले वह नागरिक अधिकारों की सुरक्षा के प्रभारी एडीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया था. अजित कुमार की नियुक्ति के लिए सरकार ने एडीजीपी (सिविल डिफेंस) का नया पद सृजित किया था और अगले एक साल के लिए इसे एडीजीपी (मुख्यालय) के समकक्ष घोषित किया. इसके अलावा वह निदेशक (सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) के पद पर भी काम कर चुके हैं.

कोट्टायम में केरल पुलिस एसोसिएशन (केपीए) सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए विजयन ने कहा कि सरकार “सार्वजनिक चर्चा में छाए मुद्दों” की गंभीरता से जांच करेगी. विजयन ने अनवर या कुमार का नाम नहीं लिया. विजयन ने कहा कि किसी विषय पर पहले से निर्णय लिए बिना ही मुद्दों पर विचार करना एलडीएफ सरकार की पहचान है. उन्होंने कहा कि एक शीर्ष पुलिस अधिकारी मामले की जांच करेगा.

ये भी पढ़ें…
BPSC 70वीं भर्ती नोटिफिकेशन bpsc.bih.nic.in पर जल्द, SDM, DSP सहित इन पदों पर होगी भर्तियां
NHAI में नौकरी पाने का शानदार मौका, बस करना होगा ये काम, 151000 मिलेगी सैलरी

Tags: IPS Officer, Kerala Police, UPSC

FIRST PUBLISHED :

September 4, 2024, 15:40 IST

Read Full Article at Source