NEET UG 2024: पेपर लीक में आ रहा किसका नाम, अब तक पकड़ नहीं सकी पुलिस!

1 month ago

NEET UG 2024: सुप्रीम कोर्ट में नीट मामले की सुनवाई के दौरान बार-बार एक नाम का जिक्र आ रहा है. वह नाम है संजीव मुखिया का. मंगलवार को भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील की ओर से संजीव मुखिया का नाम लिया गया जिसके बाद सवाल यह उठता है कि आखिर यह संजीव मुखिया है कौन और इसका नीट पेपर लीक मामले से क्‍या लेना देना है?

सीजीआई से क्‍या बोले वकील
सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता के वकील नरेन्द्र हुड्डा ने कहा कि नीट पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी संजीव मुखिया है. जिसपर गैंगस्टर का भी आरोप है लेकिन अभी तक इसे पकडा नही जा सका है. वकील ने कहा कि संजीव मुखिया अन्‍य कई राज्‍यों में पेपर लीक में शामिल था. वकील नरेन्द्र हुड्डा का कहना है कि व्हाट्सएप के माध्यम से नीट का पेपर लीक हुआ है और विभिन्न राज्यों और सेंटर पर काम करने वाले गिरोह का कहना है कि लाभार्थी हजारीबाग और पटना में ही हैं क्योंकि आरोपियों के बयान में ऐसा कहा गया है.

सीबीआई पर उठाए सवाल
याचिकाकर्ता के वकील नरेन्द्र हुड्डा ने सीबीआई पर भी सवाल उठाए. उन्‍होंने कहा कि सीबीआई नौसिखिया नहीं है, वह ऐसे बयानों को स्वीकार कर लेगी कि लीक पटना और हजारीबाग से आगे नहीं गई है. जिस आत्मविश्वास से एसजी कह रहे हैं कि यह लोकल मामला है.अगर कल संजीव मुखिया को गिरफ्तार कर लिया जाता है और वह कहता है कि उसने इसे 200 और स्थानों पर भेजा है, तो क्या अदालत दोबारा जांच न करने का आदेश देगा.

क्‍या बोले सीजीआई
सुप्रीम कोर्ट में वकील की दलील के बाद सीआई ने कहा कि लेकिन क्या अदालत दोबारा जांच का आदेश दे सकती है, क्योंकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है. हो सकता है कि लीक केवल दो स्थानों तक सीमित नहीं है. हम 23 लाख छात्रों का मैटर देख रहे हैं, लेकिन साथ ही हम आज किसी भी हद तक प्रथम दृष्टया यह नहीं कह सकते कि लीक पटना और हजारीबाग से आगे बढ़ गई है.

Tags: NEET, Neet exam, NEET Topper, NEET UG 2023

FIRST PUBLISHED :

July 23, 2024, 16:34 IST

Read Full Article at Source