NEST रिजल्ट के बाद NISER और CEBS में कैसे मिलेगा एडमिशन? यहां देखें अपडेट

3 hours ago

नई दिल्ली (NEST Result 2025). नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 2025 का रिजल्ट 10 जुलाई 2025 को जारी हो चुका है. साइंस स्ट्रीम में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह परीक्षा बहुत महत्व रखती है. एनईएसटी परीक्षा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER), भुवनेश्वर और UM-DAE CEBS, मुंबई में 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.nestexam.in पर विजिट करना होगा.

एनईएसटी रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं. स्कोरकार्ड में रैंक, सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स और कट-ऑफ जैसी डिटेल्स मिलेंगी. रिजल्ट के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें मेरिट लिस्ट के आधार पर सीट आवंटन होगा. उम्मीदवारों को NISER और CEBS की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना होगा. इसके लिए 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, NEST स्कोरकार्ड और कैटेगरी सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं.

एनईएसटी रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?

NEST 2025 रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

1- NEST की ऑफिशियल वेबसाइट www.nestexam.in पर विजिट करें.

2- होमपेज पर ‘NEST 2025 Result’ या ‘View Result’ पर क्लिक करें.

3- अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और/या डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें. इसके साथ ही स्क्रीन पर नजर आ रहा सिक्योरिटी पिन भी एंटर करें.

4- लॉगिन करने के बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. इसे डाउनलोड करके फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

5- स्कोरकार्ड में अपना नाम, रोल नंबर, सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स, टोटल मार्क्स और रैंक जैसी डिटेल्स चेक कर लें. अगर कोई गलती हो तो तुरंत NTA से संपर्क करें.

नोट: अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो लॉगिन पेज पर ‘Forgot Password’ ऑप्शन का इस्तेमाल करके पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं. किसी भी समस्या के लिए NEST हेल्पलाइन helpdesk@nestexam.in (mailto: helpdesk@nestexam.in) या ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर कॉल करें.

एनईएसटी परीक्षा क्यों आयोजित की जाती है?

नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. जानिए इसके फायदे-

5 वर्षीय इंटीग्रेटेड M.Sc प्रोग्राम में एडमिशन: इसके जरिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER), भुवनेश्वर और यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई-डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन बेसिक साइंसेज (UM-DAE CEBS), मुंबई में 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड M.Sc प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है.

साइंटिफिक रिसर्च को बढ़ावा देना: NEST का लक्ष्य साइंस में रुचि रखने वाले मेधावी स्टूडेंट्स को चुनकर उन्हें साइंटिफिक रिसर्च और एडवांस्ड एजुकेशन के लिए तैयार करना है. यह उन स्टूडेंट्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो साइंस में करियर बनाना चाहते हैं, खास तौर पर रिसर्च और एकेडमिक क्षेत्रों में.

स्कॉलरशिप: NEST के जरिए चयनित स्टूडेंट्स को INSPIRE स्कॉलरशिप (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research) का अवसर मिलता है. यह भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DST) द्वारा प्रदान की जाती है. इस स्कॉलरशिप में मासिक स्टाइपेंड और रिसर्च ग्रांट शामिल हैं.

एनईएसटी 2025 रिजल्ट के बाद आगे की प्रक्रिया क्या है?

NEST रिजल्ट जारी होने के बाद योग्य उम्मीदवारों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER), भुवनेश्वर और यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई-डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन बेसिक साइंसेज (UM-DAE CEBS), मुंबई में 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड M.Sc प्रोग्राम में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा.

1- मेरिट लिस्ट: एनटीए NEST 2025 मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों की रैंक और कट-ऑफ स्कोर चेक कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट जनरल, ओबीसी, एससी/एसटी और PwD कैटेगरी के लिए अलग-अलग होगी.

2- काउंसलिंग प्रक्रिया: काउंसलिंग के लिए NISER और CEBS की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके उम्मीदवारों को अपनी पसंद के इंस्टीट्यूट (NISER या CEBS) और प्रोग्राम चुनने होंगे.

3- सीट अलॉटमेंट: मेरिट रैंक, कैटेगरी और उपलब्ध सीटों के आधार पर सीट आवंटन होगा.

4- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: काउंसलिंग के दौरान NEST 2025 स्कोरकार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), फोटो ID प्रूफ (आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि) और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे.

5- रिपोर्टिंग: सीट अलॉटमेंट के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित समय में संबंधित इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करके फीस जमा करनी होगी.

6- काउंसलिंग राउंड्स: काउंसलिंग में कई राउंड हो सकते हैं, जैसे राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड. अगर पहली पसंद की सीट नहीं मिलती है तो अगले राउंड में शामिल हो सकते हैं.

7- एडमिशन प्रक्रिया: सीट स्वीकार करने के बाद उम्मीदवार को इंस्टीट्यूट में फाइनल एडमिशन के लिए फीस जमा करनी होगी. एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एकेडमिक सेशन शुरू होगा.

नोट: काउंसलिंग शेड्यूल और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए www.nestexam.in, www.niser.ac.in और www.cbs.ac.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें.

Read Full Article at Source