कनाडा को मजबूत बना रहे... ट्रंप ने फोड़ा 35% टैरिफ वाला बम, आ गया कनाडाई PM का जवाब

3 hours ago

US Canada Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए कनाडा पर 35 प्रतिशत वाला टैरिफ बम फोड़ा है. इसके लागू होने के बाद कनाडा से अमेरिका आयात होने वाले उत्पादों पर 35% का भारी टैरिफ (आयात शुल्क) लगेगा. ट्रंप ने बताया है कि यह शुल्क 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा और अमेरिका आने वाले सभी कनाडाई उत्पादों पर लागू होगा. ट्रंप के टैरिफ पर कनाडा का भी जवाब आ गया है और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने 35% टैरिफ लगाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उनकी सरकार 'व्यवसायों की रक्षा' करना जारी रखेगी. वहीं, ट्रंप ने अपने फैसले को कनाडा की जवाबी कार्रवाई और अनुचित व्यापार व्यवहार का जवाब बताया है. इसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या अब अमेरिका और कनाडा के बीच टैरिफ को लेकर जंग शुरू हो सकती है.

हम कनाडा को मजबूत बना रहे हैं...

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने लिखा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ वर्तमान व्यापार वार्ताओं के दौरान, कनाडा सरकार ने अपने कर्मचारियों और व्यवसायों का दृढ़ता से बचाव किया है. हम 1 अगस्त की संशोधित समय-सीमा की ओर बढ़ते हुए ऐसा करना जारी रखेंगे. कनाडा ने उत्तरी अमेरिका में फेंटेनाइल के संकट को रोकने में महत्वपूर्ण प्रगति की है. हम दोनों देशों में लोगों की जान बचाने और समुदायों की सुरक्षा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम करना जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'हम कनाडा को मजबूत बना रहे हैं. संघीय सरकार, प्रांत और क्षेत्र एकीकृत कनाडाई अर्थव्यवस्था के निर्माण में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहे हैं. हम राष्ट्रीय हित में कई प्रमुख नई परियोजनाएं बनाने के लिए तैयार हैं. हम दुनिया भर में अपनी व्यापारिक साझेदारियों को मजबूत कर रहे हैं.'

Throughout the current trade negotiations with the United States, the Canadian government has steadfastly defended our workers and businesses. We will continue to do so as we work towards the revised deadline of August 1.

Canada has made vital progress to stop the scourge…

— Mark Carney (@MarkJCarney) July 11, 2025

ट्रंप ने कनाडा के सभी उत्पादों पर लगाया 35% टैरिफ...

असल में डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि कनाडा ने अमेरिका के साथ मिलकर काम करने की बजाय खुद अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाए. उन्होंने कहा कि अब अमेरिका अलग-अलग क्षेत्रों से अलग हटकर सीधे तौर पर कनाडा से आने वाले सभी उत्पादों पर 35% टैरिफ वसूलेगा. अगर कनाडा अमेरिका के सामान पर कोई और शुल्क बढ़ाता है तो अमेरिका उस बढ़े हुए प्रतिशत को 35% में जोड़ देगा. इतना ही नहीं ट्रंप ने खासतौर पर कनाडा की डेयरी नीति पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि कनाडा में अमेरिकी डेयरी उत्पादों पर 400% तक का शुल्क लगाया जाता है जिससे अमेरिकी किसानों को भारी नुकसान होता है. उनके मुताबिक ये व्यापारिक असंतुलन अमेरिका की अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.

Read Full Article at Source