बीटेक के बिना ही बन जाएंगे इंजीनियर, लाखों में होगी कमाई, बस कर लें ये कोर्स

6 hours ago

Last Updated:July 11, 2025, 15:14 IST

AI Prompt Engineer: एआई के क्षेत्र में नौकरियों की बहार है. इन दिनों विभिन्न सेक्टर्स में एआई एक्सपर्ट की डिमांड बढ़ रही है. इनकी सैलरी भी अन्य इंजीनियर्स की तुलना में बेहतर होती है.

बीटेक के बिना ही बन जाएंगे इंजीनियर, लाखों में होगी कमाई, बस कर लें ये कोर्स

AI Prompt Engineer: ऑनलाइन कोर्स करके एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियर बन सकते हैं

नई दिल्ली (AI Prompt Engineer). टेक्नोलॉजी में बदलाव का असर इंजीनियरिंग की पढ़ाई में भी देखा जा रहा है. इन दिनों सिविल इंजीनियरिंग और मेकैनिकल इंजीनियरिंग से ज्यादा एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग ट्रेंड में है. बीटेक की यह ब्रांच उभरता हुआ करियर ऑप्शन है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) के डेवलपमेंट के चलते यह फील्ड तेजी से लोकप्रिय हो रही है. टेक्निकल नॉलेज और क्रिएटिव माइंड वालों के लिए यह परफेक्ट प्रोफेशन है.

प्रॉम्प्ट इंजीनियर चैटजीपीटी, गूगल बार्ड या Claude जैसे लार्ज लैंग्वेज मॉडल के लिए इफेक्टिव और सटीक प्रॉम्प्ट्स डिज़ाइन करते हैं. इससे AI को एक्यूरेट और जरूरत लायक रिजल्ट देने में मदद मिलती है. भारत में AI के बढ़ते इस्तेमाल के साथ टेक्निकल, हेल्थ, फाइनेंस और एजुकेशन जैसे सेक्टर्स में प्रॉम्प्ट इंजीनियर्स की डिमांड बढ़ रही है. प्रॉम्प्ट इंजीनियर की शुरुआती सैलरी ही लाखों में होती है. यह जॉब इनोवेशन और टेक्निकल डेवलपमेंट में योगदान देने का अवसर प्रदान करता है.

How to Become AI Prompt Engineer: एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियर कैसे बनें?

प्रॉम्प्ट इंजीनियर बनने के लिए कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस या AI से संबंधित बेसिक नॉलेज हासिल करना जरूरी है. इस क्षेत्र में फिल्हाल डिग्री अनिवार्य नहीं है, आप चाहें तो इससे जुड़ा ऑनलाइन कोर्स या सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए पायथन जैसी प्रोग्रामिंग भाषा, NLP और AI मॉडल्स (जैसे GPT, Hugging Face) की समझ होनी चाहिए. इसके साथ ही क्रिएटिविटी, एनालिटिकल थिंकिंग और कम्युनिकेशन स्किल्स पर कमांड होना भी जरूरी है.

AI Prompt Engineering Course: एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स कहां से करें?

कोर्सेरा, Udemy और edX जैसे प्लेटफॉर्म पर ‘Prompt Engineering for ChatGPT’ (Coursera) या ‘Generative AI Fundamentals'(Udemy) कोर्सेस बेसिक समझ के लिए ठीक रहेंगे. भारत में आईआईटी मद्रास जैसे संस्थान एआई और प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग पर फोकस्ड कोर्स प्रदान करते हैं. इन कोर्स की अवधि कुछ हफ्तों से लेकर कुछ महीनों तक हो सकती है. प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स की फीस 2,000 से 50,000 रुपये के बीच हो सकती है. प्रैक्टिकल अनुभव के लिए AI टूल्स से प्रोजेक्ट्स बनाकर GitHub पर पोर्टफोलियो बनाएं.

AI Prompt Engineer Jobs: प्रॉम्प्ट इंजीनियर के लिए नौकरी के अवसर

भारत में आईआईटी मद्रास, ट्रिपल आईटी और एनआईटी जैसे संस्थान AI और डेटा साइंस में डिग्री और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम प्रदान करते हैं. इसके अलावा upGrad, Simplilearn और Great Learning जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग और AI में विशेष कोर्स प्रदान करते हैं. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एमेजॉन जैसी ग्लोबल कंपनियों और इंफोसिस, विप्रो जैसी भारतीय कंपनियों में नौकरी के शानदार विकल्प उपलब्ध हैं.

AI Prompt Engineer Salary: एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

भारत में प्रॉम्प्ट इंजीनियर की एवरेज सैलरी फ्रेशर (0-2 वर्ष) 6-10 लाख रुपये सालाना, मिड-लेवल (3-5 वर्ष) 12-18 लाख रुपये सालाना और सीनियर-लेवल (5+ वर्ष) पर 20-30 लाख रुपये या अधिक कमा सकते हैं. ग्लोबल कंपनियों या इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर काम करने वालों का वेतन 50 लाख रुपये सालाना तक भी हो सकता है. इनके अलावा, फ्रीलांसर्स प्रति घंटा $60-120 कमा सकते हैं. AI के बढ़ते इस्तेमाल के साथ प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग में करियर की संभावनाएं और वेतन बढ़ने की उम्मीद है.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

homecareer

बीटेक के बिना ही बन जाएंगे इंजीनियर, लाखों में होगी कमाई, बस कर लें ये कोर्स

Read Full Article at Source