'ज्ञान भवन' में सेहत की सौगात: कैंसर से हार्ट तक की मुफ्त जांच के लिए लगी भीड़

5 hours ago

Last Updated:July 11, 2025, 19:04 IST

Patna Health Camp: इसके साथ ही डॉक्टरों द्वारा परामर्श से दवाइयां भी फ्री में वितरित हो रही है. इलाज करवाने के भारी संख्या में लोग जुटे हुए हैं. कल यानी 12 जुलाई तक यह सिलसिला चलता रहेगा. 

 कैंसर से हार्ट तक की मुफ्त जांच के लिए लगी भीड़

ज्ञान भवन में इलाज के लिए लगी लोगों की भीड़।

पटनाः राजधानी पटना का प्रतिष्ठित ज्ञान भवन पहली बार एक विशाल अस्पताल के रूप में तब्दील हो गया है. बिहार में पहली बार स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदर्शनी और एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है, जिसके तहत ज्ञान भवन आज (शुक्रवार, 11 जुलाई) और कल (शनिवार, 12 जुलाई) सरकारी अस्पताल का रूप ले चुका है. यहां सर्दी-खांसी जैसी सामान्य बीमारियों से लेकर कैंसर की स्क्रीनिंग और हृदय की जांच तक की सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ ही, डॉक्टरों द्वारा परामर्श के बाद दवाइयां भी मुफ्त में वितरित की जा रही हैं. इस अनूठे स्वास्थ्य मेले में इलाज करवाने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े हैं, और यह सिलसिला कल यानी 12 जुलाई तक जारी रहेगा.

नेत्र ओपीडी में सबसे अधिक भीड़ 

बिहार के पहले स्वास्थ्य मेले में दर्जनों दवा वितरण काउंटर बनाए गए हैं. इसके साथ ही हर विभाग की ओपीडी की भी व्यवस्था की गई है. यह पहली दफा है जब किसी एक छत के नीचे पूरे बिहार की स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मिल रही है. यहां लोग फ्री में इलाज, जांच और दवाइयां ले रहे हैं. स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन होते ही नेत्र ओपीडी में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिला. इसमें हर विभाग के लिए ओपीडी काउंटर बनाए गए हैं. आमजन तक सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी पहुंचाने के मकसद से इस मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया रहा है.

दो अलग अलग शिफ्टों में डॉक्टरों की तैनाती 

पटना के ज्ञान भवन में पैथोलॉजी से लेकर ईसीजी, एक्सरे सहित सभी तरह की जांच भी हो रही है. दो शिफ्टों में डॉक्टरों की तैनाती है. इस हेल्थ कैंप में स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सा परामर्श शिविर, निःशुल्क औषधि वितरण, कैंसर स्क्रीनिंग, टीबी स्क्रीनिंग, हृदय जांच, नेत्र जांच शिविर, मातृ स्वास्थ्य परीक्षण, बाल स्वास्थ्य परामर्श, ईएनटी एवं दंत परामर्श, पंचकर्म चिकित्सा, आयुष चिकित्सा, टीकाकरण एवं रक्तदान शिविर, मधुमेह नियंत्रण, डायालिसिस परामर्श एवं परीक्षण और विश्वप्रख्यात चिकित्सकों द्वारा टेलीमेडिसिन की सुविधा पूरी तरह से निशुल्क मिल रही है. सुबह 10 बजे से देर शाम तक यह मेला जारी रहेगा और लोग अपना इलाज करवा सकते हैं.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...

और पढ़ें

homebihar

'ज्ञान भवन' में सेहत की सौगात: कैंसर से हार्ट तक की मुफ्त जांच के लिए लगी भीड़

Read Full Article at Source