BVRAAM 'अस्त्र' हुआ और ताकतवर, स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर से किया गया लैस

5 hours ago

Last Updated:July 11, 2025, 20:32 IST

BVR AIR TO AIR MISSILE ASTRA: स्वदेशी अस्त्र को सुखोई, तेजस, मिग-29 से दुश्मन पर दागा जा सकेगा.स्वदेशी फाइटर जेट तेजस से जब अस्त्र फायर होगा, तो दुश्मन देश के पांचवीं पीढ़ी के फाइटर पायलटों को बचने का मौका भी न...और पढ़ें

BVRAAM 'अस्त्र' हुआ और ताकतवर, स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर से किया गया लैस

स्वदेशी अस्त्र हुआ और घातक

हाइलाइट्स

स्वदेशी मिसाइल 'अस्त्र' का सफल परीक्षण हुआ.सुखोई-30 Mk-I से 'अस्त्र' मिसाइल दागी गई.अस्त्र मिसाइल की अधिकतम रेंज 100 किलोमीटर से ज्यादा.

BVR AIR TO AIR MISSILE ASTRA: मिसाइल तकनीक में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में स्वदेशी BVR एयर टू एयर मिसाइल तैयार किया गया है, जिसका नाम है ‘अस्त्र’. यह पूरी तरह से स्वदेशी है और इसकी ताकत में लगातार सुधार किया जा रहा है. इसी कड़ी में DRDO और भारतीय वायुसेना ने ओडिशा के तट पर स्वदेशी बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (BVRAAM) ‘अस्त्र’ का एक और सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल में स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर लगा हुआ है. इसे सुखोई-30 Mk-I फाइटर जेट से दागा गया. परीक्षण के दौरान दो मिसाइलें अलग-अलग दूरी, दिशा और हालात में उड़ रहे तेज रफ्तार ड्रोन टारगेट्स पर दागी गईं. दोनों ही बार मिसाइलों ने अपने टारगेट को बेहद सटीकता से मार गिराया. इस पूरे परीक्षण को चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज पर लगाए गए ट्रैकिंग उपकरणों के जरिए मॉनिटर किया गया. फ्लाइट डेटा के आंकड़ों ने इसकी सफलता की पुष्टि की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO, वायुसेना और इस प्रोजेक्ट से जुड़ी सभी इंडस्ट्रीज को बधाई दी और कहा कि स्वदेशी सीकर के साथ मिसाइल का सफल परीक्षण रक्षा तकनीक के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है.

LCA MK-1A से पहला टेस्ट फायर जल्द
रिपोर्ट के मुताबिक अगले महीने अगस्त में तेजस मार्क 1A से अस्त्र मार्क 1 का पहला टेस्ट फायरिंग किया जा सकता है. सुखोई को इस BVRAAM अस्त्र से लैस किया जा चुका है. साल 2023 में स्वदेशी फाइटर जेट तेजस से स्वदेशी बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर टू एयर मिसाइल अस्त्र का सफल लॉन्च किया गया था. यह फायरिंग 23 अगस्त को गोवा तट के पास 20,000 फीट की ऊंचाई पर की गई थी. यह परफेक्ट टेक्स्ट बुक लॉन्च था, यानी हर तय किए गए मानकों पर सौ फीसदी खरी उतरी. अस्त्र मार्क 1 एक एडवांस BVR एयर टू एयर मिसाइल है, जो एडवांस इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेजर तकनीक से लैस है, जिससे इस मिसाइल को किसी जैमर वाले वातावरण में टारगेट को निशाना बनाना आसान होता है.

BVRAAM बदल देगा जंग का रुख
इस मिसाइल में स्वदेशी सीकर लगा हुआ है, यानी एक बार दुश्मन के फाइटर पर लॉक किया तो यह तब तक उसका पीछा नहीं छोड़ेगा जब तक उसे निशाना ना बना दे. मतलब चीनी J-20 हो या पाकिस्तानी F-16, हवा में कितनी भी कोशिशें कर लें, कितनी भी मनूवरिंग कर लें, लेकिन इस स्वदेशी सीकर से लैस अस्त्र उनका पीछा नहीं छोड़ेगा. पायलट इस मिसाइल को टारगेट पर दागने से पहले और दागने के बाद भी लॉक कर सकता है, जिससे पायलट को शूट करने के बाद आसानी से दूसरी जगह मूव करने का समय मिल जाता है. यह एक ऑल वेदर मिसाइल है और हाइपरसोनिक स्पीड से यानी मैक 4.5 के बेहद करीब की रफ्तार से दुश्मन की तरफ बढ़ सकता है और 20,000 फीट की ऊंचाई पर भी आसानी से ऑपरेट कर सकता है. इसकी अधिकतम रेंज 100 किलोमीटर से ज्यादा है. इस अस्त्र के वार से चीनी J-20 और पाकिस्तानी F-16 फाइटर जेट भी बच नहीं सकेंगे.

अस्त्र के एडवांस वर्जन भी हो रहे हैं तैयार
अगर BVR यानी बियॉन्ड विजुअल रेंज को साधारण भाषा में समझाने की कोशिश करें तो यह है देखने की क्षमता से दूर मार करने वाला, यानी पायलट के विजुअल रेंज जिसे अमूमन 37 किलोमीटर के करीब माना जाता है, उसके आगे के एरियल टारगेट को इन BVR मिसाइल के जरिए सटीक निशाना बनाया जा सकता है. इसके अलावा जिस रफ्तार से भारत BVR मिसाइल के अन्य एडवांस वर्जन पर काम कर रहा है, जिसमें अस्त्र मार्क-2 जिसकी मारक क्षमता 160 किलोमीटर और अस्त्र मार्क 3 जिसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर से ज्यादा होगी, और इन BVR एयर टू एयर मिसाइल ‘अस्त्र’ की मार से बच पाना चीनी J-20 और पाकिस्तानी F-16 फाइटर जेट के बस के बाहर होगा.

homenation

BVRAAM 'अस्त्र' हुआ और ताकतवर, स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर से किया गया लैस

Read Full Article at Source