पाकिस्तान का गला अब और सूखेगा! चेनाब नदी पर क्वार बांध के काम में आएगी तेजी

5 hours ago

Last Updated:July 11, 2025, 15:32 IST

पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने चेनाब नदी पर क्वार बांध के निर्माण काम में तेजी लाने के लिए 3,119 करोड़ रुपये का कर्ज मांगा है.

पाकिस्तान का गला अब और सूखेगा! चेनाब नदी पर क्वार बांध के काम में आएगी तेजी

केंद्र सरकार ने चेनाब नदी पर बांध के काम में तेजी लाने का फैसला किया है.(Image:PTI)

हाइलाइट्स

किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर क्वार बांध के निर्माण में तेजी आएगी. इसके लिए केंद्र सरकार 3,119 करोड़ रुपये का कर्ज चाह रही है. यह एक पर्यावरण के अनुकूल ग्रीनफील्ड जल भंडारण परियोजना होगी.

नई दिल्ली. भारत सरकार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर महत्वपूर्ण क्वार बांध के निर्माण में तेजी लाने के लिए 3,119 करोड़ रुपये का कर्ज चाह रही है. यह एक पर्यावरण के अनुकूल ग्रीनफील्ड जल भंडारण परियोजना होगी. जो सिंधु जल संधि पर भारत के रोक के बाद पाकिस्तान को जाने वाले पानी के प्रवाह को संभावित रूप से कम कर देगी. एनएचपीसी लिमिटेड और जम्मू-कश्मीर राज्य विद्युत विकास निगम लिमिटेड का एक संयुक्त उद्यम, चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सीवीवीपीएल) इस परियोजना को बना रहा है.

सीवीवीपीएल ने 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना की आंशिक फंडिंग के लिए 3,119 करोड़ रुपये का सावधि कर्ज जुटाने के लिए विभिन्न वित्तीय संस्थानों और बैंकों से सबसे कम प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों की मांग की है. सीएनएन-न्यूज18 को मिली जानकारी के मुताबिक इस बन रही पूरी परियोजना की कुल लागत 4,526 करोड़ रुपये है. इस परियोजना का प्रमुख पड़ाव, यानी चिनाब नदी का जलमार्ग मोड़ना, जनवरी 2024 में पूरा हुआ. यह परियोजना के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इसने मुख्य बांध निर्माण काम के शुरू होने का रास्ता साफ किया है जो प्रगति पर है.

इसके अलावा, इस अवधि के दौरान परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर काम शुरू किए गए, जिनमें सबसे उल्लेखनीय 609 मीटर लंबी मुख्य पहुंच सुरंग की खुदाई का काम था. नदी का जलमार्ग मोड़ना हर जलविद्युत परियोजना के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है और यह एक महत्वपूर्ण घटना है क्योंकि बांध का निर्माण काम बाद में शुरू किया गया.

यह परियोजना जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर स्थित है. इसमें 109 मीटर ऊंचा कंक्रीट ग्रेविटी बांध बनाने की परिकल्पना की गई है और इसका सालाना बिजली उत्पादन 1975 मिलियन यूनिट होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल, 2022 को इस परियोजना की आधारशिला रखी थी. सरकार 2027 तक क्वार जलविद्युत परियोजना को शीघ्र पूरा करने के लिए तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र में ऊर्जा की उपलब्धता में सुधार होगा, जिससे देश और विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के औद्योगिक विकास को और गति मिलेगी. यह परियोजना किश्तवाड़ से लगभग 28 किमी. दूर स्थित है.

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

पाकिस्तान का गला अब और सूखेगा! चेनाब नदी पर क्वार बांध के काम में आएगी तेजी

Read Full Article at Source