5वीं, 8वीं परीक्षा को न लें हल्के में, नहीं तो लटक जाएंगे उसी कक्षा में

4 hours ago

Last Updated:July 11, 2025, 14:47 IST

Board Exam News: ओडिशा सरकार ने कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए सालाना परीक्षा अनिवार्य की है. फेल होने पर छात्रों को दो महीने में दोबारा परीक्षा देने का अवसर मिलेगा. अगर इसमें भी फेल हो जाते हैं, तो उसी कक्षा में रह...और पढ़ें

5वीं, 8वीं परीक्षा को न लें हल्के में, नहीं तो लटक जाएंगे उसी कक्षा में

Board Exam: बोर्ड परीक्षा में फेल सिस्टम को लागू कर दिया गया है.

Board Exam News: अगर आप 5वीं या 8वीं में पढ़ाई कर रहे हैं, तो अब सावधान हो जाएं, नहीं तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इसलिए अब से इन क्लासेज में अच्छी तरह से पढ़ाई करें. ओडिशा सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा अनिवार्य कर दी है. अब यदि छात्र इन परीक्षाओं में फेल होते हैं, तो उन्हें दो महीने के भीतर दोबारा परीक्षा देने का अवसर मिलेगा.

शिक्षा अधिकार नियमों में संशोधन

इस व्यवस्था को लागू करने के लिए राज्य सरकार ने ओडिशा बाल निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार नियम, 2010 में संशोधन किया है. यह निर्णय भारत सरकार द्वारा दिसंबर 2023 में आरटीई अधिनियम में किए गए संशोधन के अनुरूप है, जो राज्यों को कक्षा 5वीं और 8वीं में छात्र मूल्यांकन का अधिकार देता है.

पुनर्परीक्षा में भी फेल तो होगी कक्षा में रोक

यदि छात्र दोबारा परीक्षा में भी उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं, तो उन्हें उसी कक्षा में रोका जाएगा. हालांकि, यह सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी छात्र प्रारंभिक शिक्षा पूरी किए बिना स्कूल से बाहर नहीं किया जाएगा. विद्यालय एवं जन शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सभी छात्रों को वार्षिक परीक्षा देनी होगी. अनुत्तीर्ण छात्रों को अतिरिक्त शैक्षणिक सहयोग के साथ दोबारा परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा.

ओडिशा बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2024–25: 94.69% छात्र सफल

ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) ने 2 मई को कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए. इस वर्ष कुल 5,04,002 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 4,85,240 सफल रहे. राज्यभर के 9,031 स्कूलों में से 3,272 स्कूल ऐसे रहे जहां सभी छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जो शैक्षणिक गुणवत्ता में उल्लेखनीय उपलब्धि मानी जा रही है.

इस बार 8,436 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे और 170 छात्रों पर अनुचित साधनों के उपयोग के आरोप लगे. एक छात्र का परिणाम रोका गया है. ओडिशा सरकार का यह कदम शिक्षा के स्तर में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण है. इससे छात्रों में अध्ययन के प्रति गंभीरता बढ़ेगी और स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

ये भी पढ़ें…

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

homecareer

5वीं, 8वीं परीक्षा को न लें हल्के में, नहीं तो लटक जाएंगे उसी कक्षा में

Read Full Article at Source