Nimisha Priya: निमिषा प्रिया का किस्‍सा जिनको यमन में मिली मौत की सजा, सरकार ने दिया दखल

2 days ago

केरल की नर्स निमिषा प्रिया को यमन में वहां के एक नागरिक के कत्‍ल के जुर्म में मौत की सुनाई गई है. वहां के राष्‍ट्रपति राशिद अल-अलीमी ने भी उनकी अपील ठुकराते हुए सजा पर मुहर लगा दी है. राष्‍ट्रपति के आदेश के बाद 2017 से जेल में बंद निमिषा को अगले कुछ महीने में कभी भी फांसी की सजा दी जा सकती है. इस पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह यमन में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स के मामले में प्रासंगिक विकल्पों को तलाशने के लिए हरसंभव मदद मुहैया करा रहा है.

विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘हमें यमन में सुश्री निमिशा प्रिया की सजा के बारे में पता है. हम समझते हैं कि प्रिया का परिवार प्रासंगिक विकल्पों पर विचार कर रहा है.’’ जायसवाल ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘सरकार इस मामले में हरसंभव मदद मुहैया करा रही है.’’

Read Full Article at Source