Last Updated:April 23, 2025, 18:32 IST
Terrorist attack in Pahalgam: मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद सीआईएसएफ की टीमें श्रीनगर एयरपोर्ट सहित सभी सात लोकेशन पर एक्टिव हो गई हैं. सीआईएसएस को मृतकों के शवों और उनके परिजनों को लेकर आदेश जारी किए गए हैं.

हाइलाइट्स
श्रीनगर सहित देश के कई एयरपोर्ट पर किए गए खास इंतजामसीआईएसएफ को मिली परिजनों और शवों के देखरेख की जिम्मेदारीआतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों के शवों को भेजा जा रहा है उनके घरTerrorist attack in Pahalgam: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहित अन्य संबंधित एजेंसियों को ऑर्डर मिलने के बाद श्रीनगर सहित देश की सात अलग-अलग लोकेशन में एक्शन शुरू हो गया है. दरअसल, जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 28 पर्यटकों के शवों को सम्मानपूर्वक उनके घरों तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कवायद शुरू कर दिए गए हैं.
मंत्रालय के अनुसार, श्रीनगर एयरपोर्ट से मृतकों के शवों को उनके परिवारों तक सम्मानपूर्वक पहुंचाने और वहां फंसे पैसेंजर्स की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों ओर पर्यटकों किसी तरह की असुविधा ना हो, इस बात का खास ध्यान दिया जा रहा है. श्रीनगर एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की सुविधा और मृतकों के शवों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.
श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो पैसेंजर्स की सुचारु आवाजाही और उनको मिलने वाली मदद पर नजर बनाए हुए है. राज्य सरकार और विभिन्न एयरलाइंस के साथ समन्वय कर मृतकों के शवों और उनके साथ आने वाले परिजनों की बुकिंग अलग-अलग डेस्टिनेशन के लिए की जा रही है. एयरपोर्ट के बाहर एक शमियाना लगाया गया है, जिसमें पर्याप्त बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ पैसेंजर्स के लिए भोजन, नाश्ता, चाय और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
इसके अलावा, मृतकों के साथ आने वाले परिवारों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उन्हें सम्मान के साथ आरक्षित लाउंज में भोजन और अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. टर्मिनल भवन में सभी बुनियादी सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही, फ्लाइट ऑपरेशन को को समय पर रखा जा रहा है ताकि टर्मिनल में किसी तरह की अव्यवस्था ना हो.
अन्य एयरपोर्ट पर किए गए ये इंतजाम
कोलकाता, चेन्नई, पुणे, रायपुर, इंदौर, विशाखापट्टनम और भुवनेश्वर एयरपोर्ट्स पर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. इन एयरपोर्ट्स पर मृतकों के शवों को उनके परिवारों तक पहुंचाने के लिए सीआईएसएफ को खास निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों के सम्मानजनक ट्रांसफर और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भी व्यवस्था की गई है.
सीआईएसएफ को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि शवों को उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया में किसी तरह की कोई बाधा न आए. शवों को सौंपने के लिए वीआईपी गेट और सेरेमोनियल लाउंज को तैयार रखा गया है. इन एयरपोर्ट्स पर भी पैसेंजर्स और परिवारों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
मृतकों और परिजनों के सम्मान का रहे ख्याल
मंत्रालय के अनुसार, सीआईएसएफ सहित सभी एजेंसीज को आदेश दिया गया है कि एयरपोर्ट्स पर मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनशील व्यवहार के साथ उनके सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाए. इस दुखद समय में परिवारों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
First Published :
April 23, 2025, 18:32 IST